रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: राष्ट्रीय महामार्ग पर डकैती करने वाले गैंग के चार लोगों को मीरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रात में राष्ट्रीय महामार्ग पर डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। 17 मार्च को इन आरोपियों ने सूरत से मुंबई आ रहे बिजनेसमैन को खानिवडे टोल प्लाजा के पास खुद को “पुलिस” बताकर रोका और उनको वैगनार कार में बिठाकर, बिजनेस मैन की क्रेटा कार में दोनों कर्मचारियों को पीटा और आगे कार से उतारकर क्रेटा कार लेकर फरार हो गए थे।
इस क्रेटा कार में 5 करोड़ 15 लाख रुपए नगद रखे हुए थे, जिसकी सूचना मीरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट 3 को मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों में मुरगनंदन अभिमन्यु (46) को मटुंगा से, बाबू मोडा स्वामी (48) को कांदिवली पश्चिम से, मनीकंडन चलैया (50) को भायंदर पूर्व से और बालाप्रभु शनमुगम (39) को सायन से गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों के पास से नगद 4 करोड़ 87 लाख 50 हजार बरामद किया गया। साथ ही 10 लाख की हुंडई क्रेटा कार, 3 लाख की वेगनर कार और 2 लाख 65 हजार की मोबाइल भी बरामद की गई, जिसकी टोटल कीमत 5 करोड़ 3 लाख 15 हजार रुपये है। आरोपियों की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी मुरगनंदन अभिमन्यु (46) के ऊपर धारावी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज है।
ये भी पढ़ें: मुंबई: कृषि कंपनी में गड़बड़झाला! डायरेक्टर ने पार्टनर को लगाया 3 करोड़ का चूना
ये आरोपी इतने शातिर हैं कि राष्ट्रीय महामार्ग पर रात के समय गाड़ियों को रोककर लूटने का काम किया करते थे। अब मीरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट 3 इन चारों आरोपियों से जांच कर रही है, कि इन लोगों ने अब तक राष्ट्रीय महामार्ग पर कितने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है और इनके गैंग में कौन-कौन शामिल हैं।