मुंबई

Mumbai Crime News: जल्दी पैसा कमाने के लिए 17 लाख की JCB चुराई, जेसीबी के साथ तीनों आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर- रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: पैसा कमाने की चाहत तो हर किसी की होती है, लेकिन जब इंसान अपनी इस चाहत को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयर हो जाए, तब वो क्राइम तक को अंजाम देने से नहीं चूकता. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मुंबई से, जहां तीन चोरों ने जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने की लालच में मुंबई के अंधेरी इलाके से एक 17 लाख रुपये की JCB ही चुरा ली. मामले की छानबीन करते हुए कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और अब 29 अक्टूबर 2023 को बाकी 2 चोरों को भी अपने हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला 11 सितंबर 2023 की है, जब अंधेरी के न्यू लिंक रोड गौरव हाइट्स पर मेट्रो स्टेशन के पास 17 लाख रुपये की खड़ी JCB को लेकर चोर फरार हो गए. अगले दिन 12 सितंबर को जब फरियादी को JCB के चोरी होने की बात पता चली तो उसने अंबोली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने जबरन चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जहां से इन शातिर चोरों ने JCB को चुराया था, मुंबई पुलिस ने वहां के CCTV फुटेज को खंगालने की शुरुआत कर दी और अंतत: इसी फुटेज के आधार पर मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हो गया कि उसने सही में JCB की चोरी की थी, जिसमें उसकी सहायता शफी शेख और तबरेज शेख नाम के शख्स ने की थी.

ये भी पढ़ें: Mumbai Suicide: केरल की अग्निवीर प्रशिक्षु ने मुंबई में की आत्महत्या

JCB के साथ बाकी के 2 चोर भी हुए गिरफ्तार

इसके बाद मुंबई पुलिस ने तबरेज और शफी को अपने हिरासत में लेने के लिए जाल बिछाने की शुरुआत कर दी और जल्द ही इस बात का पता लगाने में कामयाब हो गई, कि वो दोनों चुराए हुए JCB को बेचने के लिए बीड़ की ओर जा रहा है. बस क्या था, बिना वक्त गंवाएं मुंबई पुलिस ने बाकी के दो चोर तबरेज शेख और शफी शेख को भी हिरासत में ले लिया. दोनों के पास से चोरी की हुई JCB भी बरामद कर ली गई.

Mumbai Crime News: गौरतब है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं. अब पुलिस इन 3 चोरों के और भी काले करतूतों पर से पर्दा उठाने की मुहीम में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Mumbai: बीमा नगर एडुकेशन सोसायटी में महाराष्ट्र के Fort का भव्य प्रदर्शन

You may also like