मुंबई

Mumbai Crime News: 5 महीने में काशिमिरा पुलिस ने किया 102 महंगे मोबाइल फोन को बरामद

Mumbai Crime News

Mumbai Crime News: मुंबई से सटे मीरारोड में आए दिन मोबाइल चोरी और मोबाइल गुम हो जाने के मामले दर्ज हो रहे थे। शिकायतकर्ताओं द्वारा S.E.I.R पोर्टल द्वारा भी मोबाइल गुम और चोरी हो जाने की रिपोर्ट की जा रही थी। सैकड़ो की संख्या में मोबाइल चोरी और गुम होने के मामले काशिमिरा पुलिस स्टेशन में दर्ज की जा चुकी थी।

Mumbai Crime News

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काशिमिरा पुलिस के अधिकारियों और डिटेक्शन स्टाफ द्वारा तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से खोए हुए मोबाइल की जांच की जा रही थी। करीब 5 महीने में काशिमिरा पुलिस के अथक प्रयत्नों से अलग अलग कंपनी के 102 मोबाइल फोन बरामद किये गए, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख 55 हजार है। बता दें कि ये मोबाइल फोन बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पब्लिक प्लेस से चोरी या गुम हुए थे।

मोबाइल चोरी की शिकायत सेंट्रल गवर्नमेंट के वेबसाइट S.E.I.R पोर्टल के माध्यम से और काशिमिरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए गए थे। आज 102 मोबाइल फोन को शिकायतकर्ताओं को वापस सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन वापस मिलने पर शिकायतकर्ताओं ने काशिमिरा पुलिस स्टेशन को शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें: मुंबई: फ्लाइट टिकट घोटाले में ₹14.94 लाख का चूना लगा, 6 लोग शिकार

ये सराहनीय काम मधुकर पाण्डेय पोलीस आयुक्त, MBVV पोलीस आयुक्तालय, श्रीकांत पाठक अपर पोलीस आयुक्त, प्रकाश गायकवाड पोलीस उपायुक्त परिमंडळ-०१, विजयकुमार मराठे सहायक पोलिस आयुक्त मिरारोड विभाग, राजेंद्र फांधळे वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक काशिमिरा पोलीस ठाणे, गुन्हे प्रकटीकरण पथक सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काळे, पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाडे, रमेश इगये, अनिल पचार, दिपक धारे, प्रताप पाचुंदे, राहुल सोनकांबळे,निलेश शिंदे, निकम, रवी कांबळे, प्रविण टोबरे, किरण विरकर, राजेंद्र सुर्यवंशी, जयप्रकाश जाधव द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: भाभी की हत्या के दोषी को उम्रकैद, 6 साल बाद मिला न्याय

You may also like