मुंबई

Mumbai Crime News: 113 ग्राम MD ड्रग्स के साथ 1 आरोपी को मालवणी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई के मालाड पश्चिम स्थित मालवणी पुलिस स्टेशन की हद में अब तक कई बार ड्रग्स के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब ऐसे में एक बार फिर से 11 मार्च को रात में मालवणी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश सालुंखे और उनकी टीम गस्त कर रही थी। गस्त के दौरान बीट क्रमांक एक कच्चा रोड नाले के पास एक व्यक्ति संसयित स्थिति में दिखाई दिया। जब व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसके पास 113 ग्राम एम डी ड्रग्स बरामद किया गया।

जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 5 लाख 65 हजार रुपये है। आरोपी का नाम मोहम्मद अर्शद राशिद शेख (30) है। जो चांदनगर मुंब्रा थाणे का रहने वाला है। आरोपी ड्रग्स कहां से लाया था, किसको बेचने वाला था इसकी जांच मालवणी पुलिस कर रही है। (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: बोरीवली पश्चिम में 16वें मंजिल से गिरकर 3 मजदूर की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

You may also like