Mumbai Crime News: मायानगरी में RBI को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हर ओर हड़कंप का माहौल है. दरअसल रिजर्ब बैंक को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें 11 जगह बम रखे होने की बात कही गई है. मंगलवार को जैसे ही ये खबर सामने आई, पुलिस महकमें में हलचल मच गई. हालांकि अच्छी खबर ये है कि RBI की केंद्रीय कार्यालय इमारत और दो अन्य बैंकों में या उसके आस-पास किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी (Mumbai Crime News)
एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक के गवर्नर की ईमेल आईडी पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर ‘खिलाफत डॉट इंडिया’ नाम से ईमेल आया था. इस मेल में RBI की नई केंद्रीय कार्यालय इमारत, BKC में ICICI बैंक टावर और चर्चगेट में HDFC हाउस में बम धमाके की धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: समुद्र पर बन रहा देश का सबसे लंबा ब्रिज, नवी मुंबई से मुंबई की दूरी होगी कम
वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग
ईमेल भेजने वाले शख्स ने बम धमाके की धमकी के साथ-साथ ये भी मांग की है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास तत्काल ही अपने पद से इस्तीफा दें और ‘बैंकिंग घोटाले’ के खुलासे को लेकर एक विस्तृत बयान जारी करें. इस ईमेल के जरिये कहा गया है कि, “मुंबई के अलग-अलग जगहों पर 11 बम लगाए गए हैं और फोर्ट में RBI की नयी केंद्रीय कार्यालय इमारत, BKC में ICICI बैंक और चर्चगेट में HDFC हाउस में दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर विस्फोट होंगे. एक के बाद एक विस्फोट होंगे.” (Mumbai Crime News)
तलाशी में नहीं मिला कुछ संदिग्ध (Mumbai Crime News)
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ईमेल से मिली धमकी मिलने के बाद जब हर तरफ तलाशी शुरू की गई तो कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाया गया. फिलहाल एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर जांच जारी है.
ये भी देखें: Mumbai News: अकाउंट से गायब हुए 3 लाख रुपये, साइबर क्राइम का ये तरीका हैरान कर देगा आपको