मुंबई

Mumbai Crime News: महिलाओं के प्राइवेट फोटो निकाल करता था ब्लैकमेल और फिर दुष्कर्म, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल फोन मैकेनिक को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों की प्राइवेट तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करता और फिर उसका शारिरिक शोषण करता था. ये उन लड़कियों को अपना शिकार बनाता था, जो उसके यहां अपना मोबाइल रिपेयर करवाने आती थीं. फोन को रिपेयरिंग करने के बहाने चोरी से वो उस लड़की की प्राइवेट तस्वीरें ले लेता और फिर उसे ब्लैकमेल करने की शुरुआत कर देता.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिये एक लड़की से दोस्ती की और फिर उसके प्राइवेट फोटोज लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगा. डर के मारे लड़की उसकी बातों में आ गई, जिसके बाद कथित तौर पर आरोपी ने उस लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पिछले करीब एक महीने से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस को इस बात का शक है कि आरोपी ने कई लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाया है.

पुलिस को कैसे मिली इसकी जानकारी? (Mumbai Crime News)

मुंबई की मारा-भायंदर वसई-विरास पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी की पहचान 21 साल के आदित्य भगत के रूप में हुई है. पुलिस को इस मामले की जानकारी तब मिली, जब एक 17 साल की लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

क्या है पूरा मामला? (Mumbai Crime News)

दरअसल आरोपी आदित्य भगत ने फेसबुक के जरिये लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. दरअसल ये लड़की भी उन्हीं में से एक थी, जिसने अपना मोबाइल आदित्य भगत के यहां ठीक करने दिया था. गौरतलब है कि अक्सर ये उन्हीं लड़कियों को अपना शिकार बनाता था, जो उसके यहां अपना मोबाइल ठीक कराने आती थी. रिपेयरिंग के दौरान ही वो चुपके से लड़कियों की प्राइवेट तस्वीरें ले लेता था और फिर कुछ दिनों तक सोशल मीडिया के जरिये लड़की से चैट करता व फिर उसे मिलने के लिए बुलाता. लड़की जब उससे मिलने आ जाती तो उस लड़की का शारीरिक शोषण करता था. पुलिस के अनुसार जब 17 साल की ये लड़की आरोपी से गेस्ट हाउस में मिलने गई तो उसने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. ऐसे में लड़की ने मना कर दिया. तब आरोपी आदित्य ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. डर के मारे लड़की मजबूर हो गई और आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण कर लिया.

ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: नवी मुंबई में 24 घंटे में लापता हुए 6 बच्चे, 1 मिला बाकियों की तलाश ज़ारी 

कथित तौर पर रेप के बाद लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, 376 (2) और पोस्को की धाराओं के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है. एमबीवीवी क्राइम ब्रांच के पीएसआई हितेंद्र विचारे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, चुकी ये मामला काफी संवेदनशील है, इसलिए पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने भी जांच की शुरुआत की है. सोमवार के दिन पुलिस ने आरोपी आदित्य भगत को उसके मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से ही गिरफ्तार किया.

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि, “जब उसके यहां मौजूद मोबाइलों के सभी आईएमईआई नंबरों की जांच की, तो पता चला कि, आरोपी ने जिनके माध्यम से पीड़ितों को मैसेज और कॉल किए थे, वो सारे उसके दुकान पर रिपेयरिंग के लिए दिए गए थे. ” पुलिस अब इस मामले की छानबीन में जुट गई है कि आरोपी आदित्य भगत ने और कितनी लड़कियों से संपर्क किया और कितनों को अपने हवस का शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर करता था छापेमारी, पुलिस की गिरफ्त में आए 8 महाठग

 

 

You may also like