Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 10 ने एक ऐसे महा ठग को गिरफ्तार किया है, जो चेक पर 400 रुपये को 4 लाख तक भी कर देता और बिना किसी परेशानी के बैंक से पैसे निकाल भी लेता। जिगर कारेलिया नामक इस ठग के साथ-साथ उसके एक साथी आकाश विणकर को भी गिरफ्तार किया गया है। ठगी का ये केस विले पार्ले पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया गया है।
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक सुपर ठग जिगर खुद को एक फाइनांस कंपनी का मालिक बताकर लोगों से ठगी करता था। इसके लिए वो आए दिन अलग-अगल बैकों में जाता और वहां के सीनियर अधिकारी से संपर्क करता व उनसे कहता कि बैंक में लोन लेने आनेवाले किसी व्यक्ति का लोन अगर किसी वजह से पास नहीं होता है, तो वो उस व्यक्ति को उनका नंबर दे दे, वो उसे लोन दिलवा देंगे। इसके बदले में वो बैंक वाले उस अधिकारी को 4 प्रतिशत कमिशन का लालच भी देता था। (Mumbai Crime News)
ऐसे में कई लोग, जिन्हें बैंक से लोन नहीं मिलता वो उसे फोन करते और लोन मांगते। जरूरतमंद का फायदा उठाकर वो उनसे सारे जरूरी कागजात, जैसे कैंसल चेक, तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड मंगवाता और एक चेक पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 4000 रुपये लिखने को कहता और फिर उसपर चेकधारक का साइन भी करवा लेता था। दरअसल 4000 रुपये किसी को ज्यादा लगता नहीं था, तो वो बिना शक के वो ठग को चेक देकर चला जाता।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: राजनीतिक वर्चस्व वाले श्रमिक संगठनों पर मेहरबान हुई सरकार!
अब इसके बाद ठग अपने असली रूप में आता और चेक पर लिखे 4000 की रकम को इरेजर की मदद से इरेज कर देता और फिर उसपर 4000 से लेकर 4 लख रुपये तक कुछ भी लिख देता व उस चेक को अपने किसी जानने वाले या अपने किसी फर्जी अकाउंट में ये चेक जमा करवा देता। कुछ समय बाद बिना किसी परेशानी वो इस चेक के जरिये पूरी रकम निकाल भी लेता। (Mumbai Crime News)
इस तरह से उसने ना जाने कितने लोगों को ठगा। लेकिन उसने कभी किसी को लोन के नाम पर एक रुपये भी नहीं दिया। ये मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने उसके साथ हुए इस तरह के धोके को लेकर पुलिस में FIR दर्ज करवाई। फिर क्या था पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर इस ठग का पर्दाफाश कर दिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया। फिलहाल दोनों को 26 फरवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में 5311 घरों के लिए मुख्यमंत्री निकालेंगे लॉटरी