मुंबई

Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट पर 14 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट से आए दिन तस्करी के नए मामले सामने आते रहते हैं, जिसकी वजह से पुलिस और जांस एजेंसियां काफी सख्त भी रहती है. अब जो नया मामला सामने आया है उसमें एक केन्याई महिला तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई है. इस महिला के पास से 14.90 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई है.

डीआरआई की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, महिला को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि खूफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 28 दिसंबर को वो महिला नैरोबी से मुंबई आई थी, जिसे डीआरआई अधिकारियों ने अपने हिरासत में ले लिया है.

14 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त (Mumbai Crime News)

प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के अनुसार, महिला के पास से अधिकारियों ने 1490 ग्राम कोकीन बरामद किया है, जिसकी कीमत बाजारों में करीब 14.90 करोड़ रुपये है. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, “इन्हें 2 काले रंग के पॉलिथीन पैकेट में लाकर सप्लाई किया जा रहा था. महिला ने बहुत ही चालाकी से कोकीन को हेयर कंडीशनर की बोतल और एक बॉडी वॉश के अंदर छिपा रखा था.”

ये भी पढ़ें: Central Railway:: मध्य रेलवे ने बरामद की 1.38 करोड़ की चोरी की गई संपत्ति

महिला को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

गौरतलब है कि आरोपी महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. (Mumbai Crime News)

ये भी देखें: Mumbai Crime News: डॉक्टरों की भयंकर लापरवाही का शिकार बना मासूम, काटना पड़ा एक हाथ

You may also like