मुंबई

Mumbai Crime Story: 8 महंगी साइकिल के साथ पकड़ा गया चोर, चारकोप पुलिस ने किया गिरफ्तार

bycycle Chor

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime Story: मुंबई से आए दिन चोरी की ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है, जिसे जानकर आम आदमी हैरान और परेशान हो जाते हैं. देश की आर्थिक नगरी में हो रही ऐसी वारदातों को जानने के बाद इस बात पर से यकीन उठ जाता है कि यहां लोग सुरक्षित हैं. अब जिस वारदात की बात हम कर रहे हैं उसे 20 वर्ष के एक युवक ने अंजाम दिया है.

Mumbai के कांदिवली पश्चिम स्थित चारकोप पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में 20 वर्ष के एक युवक को हिरासत में लिया है. ये युवक पिछले काफी टाइम से महंगी साइकिलों की चोरी किया करता और उसे बेच दिया करता था. ऐसे में कांदिलवली स्थित चारकोप पुलिस स्टेशन में साइकिल चोरी को लेकर आए दिन कई शिकायतें दर्ज की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: जल्दी पैसा कमाने के लिए 17 लाख की JCB चुराई, जेसीबी के साथ तीनों आरोपी गिरफ्तार

चारकोप पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्योती भोपाले ने बताया कि, चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डिटेनशन टीम से मिली गुप्त सूचना के आधार पर महंगी साइकिलों के साथ 20 वर्ष के युवक को हिरासत में लिया गया. इसके बाद जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ हुई तो साइकिल की चोरी का पूरा मामला सामने आ गया.

आरोपी युवक के बताए अनुसार Mumbai की चारकोप पुलिस ने युवक द्वारा बताए जगह से 8 महंगी साइकिल को बरामद कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान अलकमा हकिल उल्ला खान के रूप में हुई है, जो कांदिवली पश्चिम का रहने वाला है. अब पुलिस इस बात की छानबीन में जुट गई है कि आरोपी ने और कितने साइकिलों की चोरी की है और उन चुराए हुए साइकिलों को उसने बेचा कहां-कहां है.

ये भी पढ़ें: Mumbai: फरार अपराधी को MHB पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार, जानकर दंग रह जाएंगे आप

You may also like