मुंबई

Mumbai Crime Story: ड्रग्स के लिए पैसे नहीं थे तो पति-पत्नी ने बच्चों को ही बेचा, जानें क्या है पूरा मामला

Mumbai Crime Story

रिपोर्टर- रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime Story: नशे का आदि इंसान नशे के लिए किस हद तक जा सकता है, इस बारे में एक आम इंसान शायद सोच भी नहीं सकता. मुंबई के अंधेरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक सकती है, दांतों तले जीभ दब सकते हैं और आपका इस कहावत से भी विश्वास उठ सकता है कि, ‘माता कभी कुमाता नहीं होती’. अब आप सोच रहे होंगे कि इतने सारे डायलॉग हम आपको क्यों सुना रहे हैं, तो बता दें कि एक माता-पिता ने अपने दो बच्चों को सिर्फ इसलिए बेच दिया, क्योंकि वो दोनों ड्रग्स लेने के आदी थे और उनके पास ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में ड्रग्स खरीदने के लिए दोनों पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों को ही बेच दिया. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

कितने में बेचा बच्चों को?

Mumbai Crime Story: यकीनन आपके लिए भी इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा होगा, लेकिन ये खबर पूरी तरह से सच है. आरोपी दंपत्ती के दो बच्चे हैं, एक 2 साल का लड़का और 1 महीने की एक बच्ची. इन्होंने अपने बेटे को 60,000 में बेचा और बेटी को 14 हजार में. जैसे ही इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों को लगी, तो उनका पोल सबके सामने खुल गया और पुलिस को भी इस बात की जानकारी मिल गई. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की शुरुआत कर दी है.

 इस तरह हुई थी पूरी प्लानिंग-

Mumbai Crime Story: नशे के लिए अपने बच्चों को बेचने के मामले में मुंबई पुलिस ने सानिया, उसके पति शब्बीर खान, शकील मकरानी और उषा राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार शब्बीर और सानिया को ड्रग्स लेने की आदत थी. नशे के बिना उनके लिए रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता था. उन्होंने बताया कि आरोपी दंपत्ति ने खान दंपत्ति को अपना बेटा बेचने का ऑफर दिया और उन्हें तैयार भी कर लिया. इसके बाद दोनों ने अपने एक महीने 22 दिन की बेटी और 2 साल के बेटे को बेच दिया. फिलहाल जिस व्यक्ति को आरोपी दंपत्ति ने दोनों बच्चों को बेचा है उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Mumbai: MHB पुलिस ने गोराई में दो आरोपियों के पास से जब्त किया लाखों का गुटखा

आरोपी की बहन ने की थी शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शब्बीर की बहन रुबीना खान को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वो काफी हैरान और परेशान हो गई. पहले तो उसने अपने भाई को काफी खरी-खोटी सुनाई और फिर बिना देरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई.

ये भी पढ़ें: Ex-Indian Navy Officers: पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सजा के खिलाफ कतर ने स्वीकार की भारत की अपील: रिपोर्ट

 

You may also like