Mumbai Cyber Crime: आए दिन देशभर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोज आ रही खबरें लोगों को सतर्क करने का काम कर रही है, बावजूद इसके लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। अब ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे से आया है, जहां एक 24 साल की एयर होस्टेस को डिजीटल अरेस्ट कर उसके अकाउंट से 10 लाख रुपये गायब कर दिए गए।
ज्यादातर मामलों की तरह ही इस बार भी ठग ने एक सरकारी अधिकारी बन कर महिला को फोन किया। फोन करने वाले ने एयर होस्टेस से कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग में फंस चुकी हो। मनी लॉन्ड्रिंग में फंसने का नाम सुनकर महिला काफी जर गई। ऐसे में उस ठग ने उससे कहा कि अगर वो उसे 10 लाख देती है तो वो केस बंद कर देगा। बस क्या था डरी सहमी उस महिला से ठग ने देखते ही देखते 10 लाख रुपये उसके अकाउंट से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण में रहने वाली एयरहोस्टेस को 23 नवंबर 2024 को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उससे कहा कि उसने जो पार्सल भेजा है वो ईरान में अपने लोकेशन पर नहीं पहुंचा है। तब पीड़िता ने कहा कि उसने किसी को कोई पार्सल नहीं भेजा है। तब उस कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया है। अगर वो उसकी बात नहीं मानेगी तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके बाद उस ठग ने महिला को उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और फोन कट करन से पहले 9.93 लाख रुपये ट्रंसफर करने के लिए कहा। महिला ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। सब कुछ हो जाने के बाद महिला को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हुई है। तब उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजीटल अरेस्ट के जरिये ठग किसी को मेंटली कंट्रोल करने का काम करता है, जिससे इंसान को समिझ ही नहीं आता कि उसके साथ क्या हो रहा है और बिना सोचे-समझे वो अपने सारे पैसे ठग के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। या फिर ठग उससे जो करने कहता है वो करता है। जो भी इंसान डिजीटल अरेस्ट का शिकार हो चुका उसने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया कि ये बहुत ही ज्यादा भयानक होता है।
गौरतलब है कि आए दिन डिजिटल अरेस्ट से लाखों रुपये गंवाने के मामले आते रहते हैं। इसके बावजूद लोग इसके शिकार बन रहे हैं और हैरानी की बात है कि पढ़े लिखे और समझदार लोग भी इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि किसी का भी फोन कॉल खासकर वीडियो कॉल उठाने से पहले एक दो बार नहीं बल्कि हजारों बार सोचें। क्योंकि वो कहते हैं ना कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मीरा रोड में युवकी की गोली मारकर हत्या, पहले भी मिल चुकी थी धमकियां