Mumbai Mhada Colony: मुंबई के म्हाडा कॉलोनियों में रहने वालों के लिए काफी बड़ी गुड न्यूज है. आवास विभाग ने म्हाडा की 56 कॉलोनियों में सहकारी आवास समितियों से 1998 से 2021 की अवधि के लिए बढ़े हुए सेवा शुल्क को माफ करने का निर्णय लिया है. आवास मंत्रि अतुल सावे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, “करीब 380.41 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ सर्विस चार्ज पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा.” आवास विभाग द्वारा लिए गए इस फैसले ने मुंबई के 50,000 फ्लैट ओनरों को राहत की सांस दी है.

Image Source – Web
हाल ही में आवास मंत्री अतुल सावे ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, “बृहन्मुंबई में म्हाडा की 56 कॉलोनियों (Mumbai Mhada Colony) में 1998 से बढ़ी हुई सेवा शुल्क दरें लागू की गई थीं, लेकिन इसपर अमल नहीं किया गया. सेवा शुल्क में वृद्धि पर एक स्टडी ग्रुप भी तैयार किया गया. इस टीम ने म्हाडा कॉलोनियों में रहने वालों को म्हाडा द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए सेवा शुल्क में 50 फीसदी की कटौती की सिफारिश की थी, जिसके बाद म्हाडा ने शुल्क की दरों में 50 फीसदी की कमी की भी थी. हालांकि मुंबई नगर निगम, BEST द्वारा लिया जाने वाला सेवा शुल्क कम नहीं किया गया था. जिसकी वजह से म्हाडा को 1998 से 2021 के बीच 472 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा था.”
ये भी पढ़ें: Mumbai SRA Project: मुंबई में अब 7 साल बाद बेच सकेंगे SRA के घर, महाराष्ट्र सरकार ने बनाई नई गाइडलाइन्स
गौरतलब हा कि म्हाडा ने 1098 से 2021 की अवधी के लिए संशोधित सेवा शुल्क के लिए अभययोजना की शुरुआत की थी, लेकिन मुंबईकरों से इस अभियोजना को उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिला. सेवा शुल्क में बढ़ोतरी के कारण आम नागरिकों के ऊपर ज्यादा बोझ बढ़ गया. लेकिन अब 14 मई 2023 को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी परिषद में म्हाडा की बृहन्मुंबई की 56 कॉलोनियों से 1998 से 2021 की अवधि के लिए बढ़े हुए सेवा शुल्क को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की, जिसने इन म्हाडा कॉलोनियों (Mumbai Mhada Colony) के फ्लैट मालिकों के लिए वरदान का काम किया है.
ये भी पढ़ें: Third Mumbai: मुंबईवासियों के लिए Good News, जल्द बनने वाली है ‘तीसरी मुंबई’, राज्य सरकार ने दी मंजूरी