मुंबई

Mumbai News: समुद्र पर बन रहा देश का सबसे लंबा ब्रिज, नवी मुंबई से मुंबई की दूरी होगी कम

Mumbai News
Image Source - Web

Mumbai News: मुंबई में बन रहा ट्रांस हार्बर लिंक एक निर्माणाधीन 21.8 किमी लंबा सड़क पुल है, जो देश की आर्थिक नगरी मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने का काम करेगा. ये प्रोजेक्ट पूरा होने पर देश का सबसे लंबा समुद्री पुल होगा. ये पुल दक्षिण मुंबई के सेवरी से शुरू होकर एलिफेंट द्वीप के उत्तर में ठाणें क्रीक को पार करते हुए न्हावा शेवा के पास चिरले गांव में जाकर खत्म होगा.

परियोजना के लाभ

एमटीएचएल ब्रिज प्रस्तावित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, JNPT पोर्ट, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और मुंबई गोवा राजमार्ग के साथ कनेक्टिविटी को तेज करता है. गौरतलब है कि मुंबई की ओर सेवरी वर्ली एलिवेटेड कनेक्टर परियोजना के माध्यम से तटीय सड़क के साथ कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है.

सिर्फ 20 मिनट में पहुंच सकेंगे मुंबई से नवी-मुंबई

22 किमी लंबे पुल के तैयार होने पर मुंबई से नवी मुंबई की दूरी सिर्फ 20 मिनट में तय की जा सकेगी. इस ब्रिज से मुंबई के साथ-साथ गोवा पहुंचना भी काफी आसान हो जाएगा. मुंबई से गोवा जाने के लिए सिर्फ 2 घंटे लगेंगे.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में दूर होगी पानी की परेशानी, BMC का नया प्लान जानकर खुशी झूम उठेंगे आप

30 साल से चल रहा है प्रोजेक्ट

टोल फी के बारे में बात करते हुए MMRDA के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि, “हमें उस बड़ी राशि की वसूली करना है, जो पिछले 30 सालों में MTHL प्रोजेक्ट में निवेश की गई है. अगर हम कम पैसे वसूलने लगते हैं तो इससे हमारे आंकड़े गड़बड़ा जाते हैं. हमारा मानना है कि MMRDA के प्रभारी मंत्री को निचले स्तर के नौकरशाहों के बजाय टोल पर फैसला लेना चाहिए. MMR एरिया में चल रही कई प्रोजेक्ट्स के कारण स्किल्ड वर्क्स की 30 फीसदी कमी है. हमने कर्मचारियों से अब 3 शिफ्टों में काम करने को कहा है.”

ये भी देखें: Dawood Ibrahim: नीलाम होगा अंडरवर्ल्ड डॉन का मुंबई और रत्नागिरी वाला बंगला, इस दिन लगाई जाएगी बोली

You may also like