रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai ONTV Crime News: मुंबई के कांदिवली पुलिस ने 3 ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो सोसाइटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर एक मंदिर के पुजारी कि गाड़ी से 12 लाख नगद रूपये लूट कर फरार हो गए थे। कांदिवली पुलिस ने तीनों लुटेरों को CCTV कि मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयों के पास से लूट के 6 लाख 50 हजार रूपये बरामद किए गए हैं।
कांदिवली पुलिस ने बताया कि दहिसर के रहने वाले पुजारी मोहनराज लल्ला राम मिश्रा (42) ने कांदिवली पुलिस के पास शिकायत की थी, कि कांदिवली ईरानी वाड़ी के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने पुजारी को फ्लैट दिलाने के लिये कांदिवली स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बुलाया था।
ये भी पढ़ें: Fake Notes: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 24 लाख रुपये के नकली नोट बरामद
पुजारी ने गाड़ी को होटल से दूर खड़ा रखा। वही राजेंद्र का दूसरा साथी दूर खड़े पुजारी कि स्कूटर कि डिग्गी में रखे 12 लाख 30 हजार रूपये लुटकर फरार हो गए।
जब पुजारी लौटकर आया और डिग्गी खोला तो पैसे नदारत थे। पुजारी ने इसकी शिकायत कांदिवली पुलिस को दी। कांदिवली पुलिस ने जांच करते हुवे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयों के नाम बरकत उल्लाह खान (39), मोहम्मद अख्तर मोहम्मद रमजान हुसैन (35), राजेश सुरेंद्र सिंह (58) है। आरोपीयों के पास से लूट के 6 लाख 50 हजार नगद बरामद कर लिया गया है। आगे की जांच कांदिवली पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें: Devendra Fadnavis को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस