रिपोर्टर: रामकुमार गुप्ता
Mumbai Police ने वडाला से 3 साल के बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने की कोशिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों की पहचान सनिका वाघमारे, पवन पोखरकर उर्फ पक्या और सार्थक राजेंद्र बोबले के रूप में हुई है. ये सभी वडाला के ही रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि वडाला से ही इन 3 आरोपियों ने मिलकर एक 3 साल के बच्चे का अपहरण किया और उसे बेचने की फिराक में निकल पड़े थे. आपको जानकर हैरानी होगी, कि इस 3 साल के मासूम को ये लोग सिर्फ 2 लाख में ही बेचने को तैयार थे. पैसों की खातिर बच्चे को बेचने के लिए ये लोग कल्याण तक गए. वहां पहले से ही इन्होंने एक खरीददार को तैयार कर रखा था, लेकिन किसी वजह से उस ग्राहक ने बच्चा लेने से मना कर दिया. ऐसे में इन अपहरणकर्ताओं ने उस बच्चे को वापस वडाला लाकर वडाला ब्रिज पर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए.
अब ब्रिज पर अकेला ये 3 साल का मासूम अपने मां-बाप के लिए रो रहा था. ऐसे में वहां किसी 2 अंजान व्यक्ति ने जब बच्चे को अकेला देखा, तो उन्होंने उस बच्चे को वडाला में Mumbai Police के हवाले कर दिया. अब यहां कहानी में ट्विस्ट ये आ गया कि, इस बच्चे के अपहरण की खबर वडाला में Mumbai Police के पास पहले से ही दर्ज की जा चुकी थी, जो उस बच्चे के पैरेंट्स ने करवाया था. ऐसे में पुलिस के लिए बच्चे की पहचान करना आसान हो गया. चुकी बच्चा वडाला ब्रिज पर मिला था, तो अपहरणकर्ताओं को ढूंढ निकालना भी Mumbai Police के लिए बाएं हाथ का खेल हो गया.
अब Mumbai Police ने बच्चे के अपहरणकर्ताओं को ढूंढने के लिए पूरे इलाके के CCTV फुटेज को खंगालने की शुरुआत कर दी. सूत्रों और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. छानबीन के दौरान CCTV फुटेज में एक महिला 3 साल के बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी. बस क्या था Mumbai Police ने टीम बनाई और एक आरोपी महिला सहित उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया.
अब Mumbai Police इस बात की छानबीन में जुटी है, कि अपहरणकर्ताओं के इस गैंग ने अब तक और कितने बच्चों का अहरण किया और कितनों को बेचा है.