मुंबई

स्ट्रीट फूड: मुंबई की सड़कों पर अब नहीं मिलेंगे फटाफट वाले चाउमीन और मोमोज

स्ट्रीट फूड: मुंबई की सड़कों पर अब नहीं मिलेंगे फटाफट वाले चाउमीन और मोमोज

स्ट्रीट फूड: मुंबई की सड़कों पर मिलने वाला चटपटा स्ट्रीट फूड अब आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकता है. BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) अगले हफ्ते से सड़क किनारे लगने वाले खाने के ठेलों पर सख्ती से कार्रवाई करने वाली है. इन स्टॉलों को अक्सर गंदगी फैलाने और बिना लाइसेंस के चलने का शक होता है.

पहले तो सिर्फ चाइनीज फूड स्टॉल और दूसरे बिना परमिशन वाले फेरीवालों को ही टारगेट किया जा रहा था, लेकिन अब तो BMC पूरी तरह से सफाई अभियान पर जुट गई है. वो न सिर्फ खाने के ठेलों को हटाएगी बल्कि गलत तरीके से पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी. 18 जून से शुरू होने वाली इस मुहिम में BMC की तीन स्पेशल टीमें मुंबई शहर, पूरब और पश्चिम के सब उपनगरो में घूमेंगी और बेकायदे ठेलों पर कार्रवाई करेंगी.

इन स्टॉलों पर मिलने वाला खाना सेहत के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है. बारिश के मौसम में तो और भी ज्यादा खतरा रहता है. गंदगी और बिना ढंके रखे खाने की वजह से बीमारियां फैलने का डर रहता है. इसलिए BMC का ये कदम अच्छा है.

अगर आप रेगुलर स्ट्रीट फूड खाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. हो सकता है आपको अब अपने फेवरेट फूड स्टॉल न मिलें. वैसे भी जरा सोचिए, थोड़ी देर की भूख मिटाने के लिए अपनी सेहत से खिलवाड़ करना ठीक है?

BMC का कहना है कि वो सिर्फ बेईमानी करने वाले फेरीवालों पर ही कार्रवाई कर रही है. जो लोग सही तरीके से लाइसेंस लेकर और साफ-सुथरी जगह पर खाना बेच रहे हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये तो हुई खबर, अब देखना ये है कि BMC अपनी इस मुहिम में कितनी कामयाब होती है. क्या सच में मुंबई की सड़कों से गायब हो जाएंगे ये फटाफट बनने वाले खाने के ठेले? वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: राशिफल (आज का राशिफल) – 17 जून 2024

You may also like