Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया के इस जमाने में लोगों के लिए नाम और शोहरत पाना थोड़ा आसान हो गया है. अगर आपके पास किसी तरह का टैलेंट है तो आप आसानी से लोगों का अटेंशन पा सकते हैं. दूर-दूर तक अपनी कला का नमूना दिखा सकते हैं. न सिर्फ नेम और फेम, बल्कि सोशल मीडिया के जरिये लोग जमकर पैसे भी कमा रहे हैं. ऐसे में खासकर युवा वर्ग के लोग तो इतने एक्टिव हो गए हैं, कि क्या ही कहने. आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसे देख लोग हैरान और परेशान तो नहीं होते, क्योंकि इस तरह की चींजें देख-देख कर आदत सी हो गई है. हां लेकिन सोचने को मजबूर जरूर हो जाते हैं कि ये कितना सही है और कितना गलत?
फिलहाल एक ऐसी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो अचानक से मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर डांस करने लग जाती है. अब सोचने वाली बात है कि किसी के बगल का कोई इंसान शांती से खड़ा हो और फिर अचानक ही डांस करने लग जाए, तो जाहिर सी बात है कि उसके आस-पास के लोग अजीब तरीके से रिएक्ट करेंगे ही. ठीक यही हुआ इस लड़की के साथ. अब पहले ज़रा इस वीडियो पर आप खुद ही गौर फरमा लीजिए –
Will this #Nautanki ever end in #IndianRailways premises..
It seems some "Spirit" has possessed all of them… pic.twitter.com/Lkakv70NQm
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) December 2, 2023
Mumbai Viral Video: लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये लड़की शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘कोई मिल गया’ पर लोट-पोट होकर डांस कर रही है, जिसे वहां खड़े लोग हक्के-बक्के होकर देखते रह जाते हैं. कुछ लोग इस लड़की की हरकत पर हंसते नजर आ रहे हैं, तो कुछ लोग मुंह बनाकर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग अजीबो-गरीब कमेंट कर रहे हैं.
वैसे एक बात तो कहा ही जा सकता है कि इन यंगस्टर्स के हेजिटेशन को सोशल मीडिया ने बुरी तरीके से खत्म करने का काम किया है. व्यूज, कमेंट और पैसों की चाहत में ये किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकते. हालांकि इस लड़की के डांस की अगर बात करें तो वो कमाल का है. वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.