मनोरंजन

“मेरी पहली फिल्म बेकार थी!” आयुष शर्मा ने खुलकर की बात, सलमान खान के परिवार पर भी बोले

आयुष शर्मा
"मेरी पहली फिल्म बेकार थी!" आयुष शर्मा ने खुलकर की बात, सलमान खान के परिवार पर भी बोले

Ayush Sharma: सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रुस्लान’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, आयुष ने ना सिर्फ बड़ी ईमानदारी से अपनी पहली फिल्म ‘लवयात्री’ में अपने काम को खराब बताया, बल्कि उन अफवाहों को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उनके करियर से जुड़े फैसले खान परिवार लेता है।

जानकारी हो कि आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की है। उन्होंने 2018 में आई फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे।

आयुष शर्मा ने साफ़ शब्दों में कहा, “मैं मानता हूं, ‘लवयात्री’ में मैंने बहुत खराब एक्टिंग की थी। मेरा काम वाकई घटिया था।” इसके बाद उन्होंने उन लोगों का मुंह बंद किया जो ये समझते हैं कि उनके लिए सब कुछ खान परिवार तय करता है। आयुष ने कहा, “ये सब बेकार की बातें हैं। वो लोग मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन करियर के फैसले मैं खुद लेता हूं।”

सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, आयुष ने बताया कि सलमान उनके लिए सिर्फ उनकी पत्नी के भाई ही नहीं, बल्कि एक गुरु की तरह हैं। उनका सपोर्ट और प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है।

आयुष शर्मा के इस इंटरव्यू से साफ़ झलकता है कि वो अपनी एक्टिंग को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाना चाहते हैं। लोगों की गलत धारणाओं को तोड़ने की ये कोशिश इसी बात की तरफ इशारा करती है।

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की नई फिल्म ‘रुस्लान’ 26 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में उनके काम को देखना वाकई दिलचस्प होगा, कि आयुष इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर गोली चलाने वालों का खेल खत्म! पुलिस ने किया ऐसा चेकमेट, हिल गया पूरा अंडरवर्ल्ड

You may also like