Navi Mumbai Airport: मुंबई जल्द ही एक नए युग में कदम रखने जा रही है। सितंबर 2025 के अंत में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होने वाला है। इसे डी. बी. पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। यह देश का पहला ग्रीन मल्टीमॉडल हब होगा, जो सड़क, मेट्रो और वाटर टैक्सी से जुड़ेगा। यह नया एयरपोर्ट मुंबई की हवाई क्षमता को दोगुना कर देगा और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव को कम करेगा।
इस एयरपोर्ट का निर्माण अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और सिडको के सहयोग से हो रहा है। पहले चरण में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसमें एक टर्मिनल और एक रनवे होगा, जो हर साल 2 करोड़ यात्रियों को संभाल सकेगा। इसका डिजाइन कमल के फूल से प्रेरित है। पांच चरणों में विकसित होने वाला यह एयरपोर्ट 2029 तक 5 करोड़ और अंतिम चरण में 9 करोड़ यात्रियों की सेवा करेगा।
यह एयरपोर्ट पर्यावरण के लिहाज से भी खास है। इसमें 47 मेगावाट सोलर पावर, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, इलेक्ट्रिक वाहन, डिजी-यात्रा आधारित कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल, 5G नेटवर्क और स्मार्ट बैगेज ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं होंगी। यह देश का पहला बड़ा ग्रीन एयरपोर्ट होगा, जो पर्यावरण और तकनीक का शानदार मेल होगा।
यात्रियों के लिए यहां कई खास सुविधाएं होंगी। बच्चों के लिए प्ले एरिया, महाराष्ट्र की संस्कृति दिखाने वाला खास जोन, बिजनेस लाउंज, ट्रांजिट होटल, ड्यूटी-फ्री शॉपिंग और बैगेज होम डिलीवरी जैसी सेवाएं सफर को और आसान बनाएंगी।
इस एयरपोर्ट की लोकेशन इसे और खास बनाती है। यह सायन-पनवेल हाईवे, अटल सेतु और प्रस्तावित उलवे कोस्टल रोड से जुड़ा होगा। नवी मुंबई मेट्रो और मुंबई मेट्रो के साथ-साथ वाटर टैक्सी सेवा भी यात्रियों को तेज और आसान कनेक्टिविटी देगी। वाटर टैक्सी से मुंबई और नवी मुंबई के बीच का सफर सिर्फ 17 मिनट में पूरा हो सकेगा।
पहले चरण में 5 लाख टन क्षमता वाला कार्गो टर्मिनल तैयार होगा, जिसे बाद में 32 लाख टन तक बढ़ाया जाएगा। जेएनपीटी पोर्ट और एमआईडीसी के नजदीक होने की वजह से यह एयरपोर्ट एक बड़ा लॉजिस्टिक हब बनेगा। इंडिगो और अकासा एयर ने यहां से उड़ानें शुरू करने की पुष्टि कर दी है, और अन्य एयरलाइंस के साथ बातचीत चल रही है।
#NaviMumbaiAirport #GreenAirport #MumbaiAviation #MultimodalHub #MaharashtraNews
ये भी पढ़ें: Virar Accident: विरार में रो-रो बोट से उतरते समय कार समुद्र में गिरी, दोनों सवारों को सुरक्षित निकालकर टला बड़ा हादसा