मुंबई

Navi Mumbai: नवी मुंबई के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

Navi Mumbai: नवी मुंबई के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Navi Mumbai: नवी मुंबई के केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई है, जिसकी वजह से आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया है. आग पर काबू पाने के लिए वाशी , नेरुल, एरोली, कोपरखैरने, रावले, सभी जगह से अग्निशमन दल कि गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इतनी भयानक आग लगने के कारण आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल है. आग से फैले काले धुएं के गुबार पूरे इलाके में नजर आ रहे हैं.

31 दिसंबर को भी लगी थी एक फैक्ट्री में आग

महाराष्ट्र की एक फैक्ट्री में 31 दिसंबर को भी आग लग गई थी, जिसकी वजह से मौके पर ही 6 मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी. दरअसल 31 दिसंबर को संभाजीनगर के वालुज MIDC में आग की घटना सामने आई थी.

बुधवार को रतलाम की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

बुधवार को रतलाम के डोसीगांव स्थित एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भी आग लग गई थी. प्लास्टिक फैक्ट्री में भी सुबह करीब 6 बजे ही आग लगी थी, जिसपर काबू पाने में कई घंटों का वक्त लग गया था. गौरतलब है कि काफी बड़ी मात्रा में फैक्ट्री में प्लास्टिक का कचरा जमा किया जाता है. ऐसे में अगर आग लग जाए तो उसे तेज होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता.

You may also like