मुंबई

Navi Mumbai Metro: एक महीने के अंदर 4 लाख यात्रियों ने किया सफर, नागरिकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

Navi Mumbai Metro
Image Source - Web

Navi Mumbai Metro: नवी मुंबई में मेट्रो लाइन की शुरुआत पिछले महीने ही हो चुकी है, जिसे लेकर वहां के यात्रियों में काफी खुशी का माहौल है. इसका सबूत ये है कि महज एक महीने के अंदर सिडको की नवी मुंबई मेट्रो परियोजना की लाइन नंबर 1 पर बेलापुर से पेंडार स्टेशनों के बीच 4 लाख 30 हजार यात्रियों ने नवी मुंबई मेट्रो से यात्रा कर ली. इस बात से साबित होता है कि नवी मुंबई के लोगों ने वहां के मेट्रो से अपना मजबूत रिश्ता बना लिया है.

Navi Mumbai Metro

Image Source – Web

बता दें कि CIDCO की अपील के जवाब में नवी मुंबई के यात्रियों ने CIDCO के हैशटैग #Jabwemetro और #CIDCO पर अपनी मेट्रो यात्रा की रील, तस्वीरें और अनुभव साझा कर रहे हैं. गौतरलब है कि नवी मुंबई मेट्रो परियोजना की लाइन नंबर 1 पर रोजाना करीब 12 हजार यात्री सफर कर रहे हैं.

ये भी देखें: Byculla Jail: भायखला जेल में फरमाइशी गाने सुनेंगे कैदी, महिला कैदी बनी रेडियो जॉकी

You may also like