महाराष्ट्र

Navi Mumbai: राहगिरों से छेड़खानी कर रहे थे ट्रांसजेंडर, पुलिस ने 21 को किया गिरफ्तार

Navi Mumbai
Image Source - Web

Navi Mumbai: नवी मुंबई पुलिस ने 21 ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल इन ट्रांसजेंडरों के ईपर आरोप है कि सार्वजनिक जगहों पर उन्होंने उपद्रव किया। यही नहीं इन पर ये आरोप भी है कि ये सभी आने जाने राहगिरों को गलत इशारे करते व परेशान करते थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और इन्हें हिरासत में ले लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवी मुंबई पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि वहां स्थानीय निवासियों और कुछ राहगीरों ने पुलिस में इन किन्नरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, कि राहगीरों को ये सभी ट्रांसजेंडर आपत्तिजनक इशारे कर परेशान करते हैं और तो और ये सभी नवी मुंबई के अलग-अलग इलाकों में उपद्रव भी करते हैं।

लोगों की शिकायत के बाद नवी मुंबई पुलिस की एंटी ह्यूमन सेल ने तीन टीमों का गठन कर कार्यवाई शुरू की। पुलिस ने 30 जुलाई को उरण फाटा, एपीएमसी ट्रक टर्मिनल और जुईनगर सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की और ट्रांसजेंडरों को अरेस्ट किया।

इस पूरे मामले को लेकर नवी मुंबई पुलिस ने बताया कि, जुईनगर से 12, एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से 6 और उरण फाटा से 3 ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन सबके खिलाफ एपीएमसी और नेरुल पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील हरकत या गीत) के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 5 साल के भाई को मारकर गड्ढे में दफना दिया, आरोपी के बयान से पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

You may also like