देश-विदेश

NEET UG Result 2024 Updates: 1563 छात्रों का रद्द होगा स्कोर कार्ड, 23 जून को दोबारा देंगे परीक्षा

NEET UG Result 2024 Updates
Image Source - Web

NEET UG Result 2024 Updates: नीट की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स को लेकर जारी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई और उस सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि, जिन छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उन सभी छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। अब फिर से उन सभी छात्रों को 23 जून को परीक्षा देना होगा। बता दें कि ग्रेस मार्क्स वाले इन छात्रों की संख्या 1563 है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। याचिका दायर करने वालों से कहा गया है कि वो फैसले का इंतजार करें।

सुनवाई के दौरान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को ये भी बताया कि नीट-यूजी की जो परीक्षा दोबारा होगी उसके परिणाम 30 जून को दिए जाएंगे। बीडीएस, एमबीबीएस और अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए 6 जुलाई को काउंसलिंग शुरू होगी।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग चलती रहेगी, इसे रोका नहीं जाएगा। कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर फैसले में परीक्षा के रद्द होने की बात होती है, तो अपने आप ही काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी। इसलिए छात्रों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

ग्रेस मार्क्स वालों के रद्द होंगे स्कोरकार्ड
एनटीए ने सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 12 जून को हुई बैठक के बाद एक निर्णय लिया गया है, कि जिन 1563 विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिया गया है, उन सभी को दोबारा से परीक्षा देना होगा। उन सभी 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड भी रद्द कर दिए जाएंगे।

अब 8 जुलाई को फिर होगी सुनवाई
विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देने को लेकर Physicswala के अलख पांडेय के वकील ने आरोप लगाते हुए याचिका दायर किया है कि ग्रेस मार्क्स देना उचित नहीं है। उनकी इस याचिका पर कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया है। अब आने वाले 8 जुलाई को इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें: NEET controversy: अब परीक्षा प्रक्रिया पर ही उठे सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर

You may also like