देश-विदेश

नेहा कक्कड़ का ‘पानी वाला परफ़ॉर्मेंस’ वायरल – सोशल मीडिया पर छिड़ी संस्कृति बनाम क्रिएटिविटी की बहस

नेहा कक्कड़

देश की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खुद के ऊपर पानी डालते हुए इस गाने पर डांस करने वाला उनका ये परफॉर्मेंस “तू प्यासा है, मैं पानी समन” सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ उनके फैंस नेहा के एनर्जी-फुल डांस और दमदार स्टेज प्रेज़ेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आलोचकों ने इसे “अत्यधिक बोल्ड” और “अनुचित” बताते हुए विरोध भी जताया है।

नेहा ने स्टेज पर लगा दी आग!

वीडियो वायरल होते ही नेहा के समर्थक कमेंट सेक्शन में भर गए। किसी ने कहा कि ये उनका अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है, तो किसी ने उनकी परफॉर्मेंस स्किल्स और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की। वैसे एक बात तो है कि नेहा की एनर्जी और शो को संभालने का अंदाज़ हमेशा की तरह चर्चा में है।

ऑनलाइन आलोचना: “सीमा होनी चाहिए”

हालांकि, स्टेज परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग नाराज़ भी दिखा। कई लोगों का कहना है कि नेहा कक्कड़ जैसी बड़ी हस्ती को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ-साथ अपनी ज़िम्मेदारी भी समझनी चाहिए।
कई कमेंट्स में लिखा गया –

  • “हर चीज़ की एक मर्यादा होती है।”

  • “ये वल्गर परफॉर्मेंस है, नेहा को समझना चाहिए कि लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।”

  • “स्टेज परफॉर्मेंस में ग्लैमर ठीक है, लेकिन यह कहीं ज़्यादा हो गया।”

संस्कृति बनाम क्रिएटिविटी – एक पुरानी बहस फिर गरमाई

नेहा के वीडियो ने एक बार फिर कला और नैतिकता को लेकर बहस को हवा दे दी है। क्रिएटिविटी के नाम पर कितनी छूट होनी चाहिए? क्या कलाकारों को अपने दर्शकों की संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए? और क्या आधुनिक परफॉर्मेंस भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप है? ये सवाल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

नेहा कक्कड़ की ओर से अभी प्रतिक्रिया नहीं

हालांकि अब तक नेहा कक्कड़ ने इस विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है। फैंस और आलोचक दोनों उनकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं। फिलहाल, ये वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और नेहा एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में हैं। चाहे पसंद करने वालों की वजह से हो या आलोचकों की वजह से।

ये भी पढ़ें: पलाश मुच्छल से शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – “आप सभी से आग्रह करती हूं कि इसे आगे न बढ़ाएं।”

You may also like