PM Modi Personal Secretary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी नई निजी सचिव (Personal Secretary) मिल गई हैं। 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी (IFS Officer Nidhi Tiwari) निधि तिवारी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में इसकी पुष्टि की गई है। निधि तिवारी पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में कार्यरत रही हैं और अब उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है।
निधि तिवारी कौन हैं?
निधि तिवारी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी हैं। वह जनवरी 2023 से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव (Deputy Secretary) के रूप में कार्यरत थीं। इससे पहले नवंबर 2022 में उन्होंने अवर सचिव (Under Secretary) के रूप में पीएमओ में अपनी सेवाएं दी थीं।
उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूरी दी गई है। निधि तिवारी इससे पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं और पीएम मोदी के साथ काम करने का अनुभव रखती हैं।
वाराणसी से है गहरा नाता
निधि तिवारी का वाराणसी से विशेष संबंध है। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान वह वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। निधि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज इलाके की रहने वाली हैं।
विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा अनुभव
निधि तिवारी का कार्य अनुभव सिर्फ प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीमित नहीं है। उन्होंने विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों (Disarmament & International Security Affairs) के प्रभाग में भी कार्य किया है। यह प्रभाग सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है।
पीएम मोदी की तीसरी निजी सचिव बनीं निधि
निधि तिवारी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो निजी सचिव रह चुके हैं—हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार। अब निधि तिवारी इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने वाली तीसरी अधिकारी बन गई हैं।
नई भूमिका और जिम्मेदारियां
प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का समन्वय, बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने जैसे कार्य करने होंगे।
निधि तिवारी का वेतन
कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, निधि तिवारी को मैट्रिक्स स्तर 12 के अनुसार वेतन मिलेगा, जो इस पद के अनुरूप तय किया गया है।
#NidhiTiwari #PMOIndia #IFSOfficer #IndianPolitics #NarendraModi
ये भी पढ़ें: Gold Price Surge: सोने की कीमत अभी नहीं होगी कम, रिपोर्ट में बड़ा दावा; जानिए कितना बढ़ेगा रेट