देश-विदेश

NIRF Rankings 2024: मुंबई के कॉलेजों की रैंकिंग में आया जबरदस्त ट्विस्ट, जानिए कौन बना टॉपर और कौन हुआ फ्लॉप!

NIRF Rankings 2024: मुंबई के कॉलेजों की रैंकिंग में आया जबरदस्त ट्विस्ट, जानिए कौन बना टॉपर और कौन हुआ फ्लॉप!
NIRF Rankings 2024:  NIRF  की रैंकिंग ने मुंबई के टॉप कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की स्थिति में बड़े बदलाव दिखाए हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भारी गिरावट आई है, जबकि IIT Bombay और TISS जैसे संस्थानों ने अपनी स्थिति मजबूत की है। इस लेख में हम इन बदलावों के कारणों और प्रभावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

मुंबई के टॉप कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की NIRF रैंकिंग में इस साल काफी हलचल देखने को मिली है। कुछ कॉलेजों ने तो मारी बाजी, लेकिन कुछ के लिए ये साल बेहद निराशाजनक रहा। आइए जानते हैं कि किसकी किस्मत चमकी और किसके सितारे गर्दिश में आए।

NIRF Rankings 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी का स्टार हुआ फीका

मुंबई यूनिवर्सिटी (MU) के लिए ये साल बेहद निराशाजनक रहा। पिछले साल 56वें नंबर पर रहने वाली ये यूनिवर्सिटी इस बार टॉप 100 की लिस्ट से ही बाहर हो गई। अब इसे 101-150 की रैंकिंग में रखा गया है। ये गिरावट काफी चौंकाने वाली है। NIRF रैंकिंग कॉलेजों को उनकी पढ़ाई-लिखाई, रिसर्च, स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स, और कई दूसरे पैमानों पर जांचती है। लगता है MU इन सब में पिछड़ गया।

IIT-B और TISS ने मारी बाजी

जहां MU की किस्मत डूबी, वहीं IIT Bombay ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया। पिछले साल चौथे नंबर पर रहने वाला IIT-B इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गया। ये बड़ी कामयाबी है। वहीं, TISS (टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) ने भी जबरदस्त जंप लगाया है। पिछले साल 150-200 की रैंकिंग में रहने वाला ये कॉलेज इस बार सीधे 98वें नंबर पर आ गया है। अब ये सरकार के अंडर आ गया है, जिससे इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है।

दूसरे कॉलेजों का हाल

होमी भाभा नेशनल इंस्टिट्यूट ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। पिछले साल 30वें नंबर पर था, इस बार 27वें नंबर पर आ गया है। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में ये 16वें नंबर पर है। लेकिन ICT (इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी) की रैंकिंग गिर गई है। पिछले साल 41वें नंबर पर था, इस बार 56वें नंबर पर आ गया है। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में ये 23वें से गिरकर 35वें नंबर पर आ गया है।

ये रैंकिंग हमें बताती है कि कॉलेजों को अपनी पढ़ाई-लिखाई की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही रिसर्च और इनोवेशन पर भी फोकस करना जरूरी है। स्टूडेंट्स के लिए भी ये एक अच्छा गाइड है कि कौन सा कॉलेज उनके लिए बेस्ट हो सकता है।

आखिर में, ये याद रखना चाहिए कि रैंकिंग सब कुछ नहीं होती। हर कॉलेज की अपनी खूबियां होती हैं। स्टूडेंट्स को अपने इंटरेस्ट और करियर गोल्स के हिसाब से कॉलेज चुनना चाहिए। NIRF रैंकिंग एक अच्छा टूल है, लेकिन फैसला लेते वक्त दूसरे फैक्टर्स को भी ध्यान में रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 13 अगस्त 2024: आज का राशिफल – जानें क्या कहते हैं आपके सितारे!

You may also like