मनोरंजन

“बॉलीवुड में किसी ने नहीं पूछा!” रणदीप हुड्डा ने खोली इंडस्ट्री की पोल, ‘एक्स्ट्रैक्शन’ के लिए किये थे गजब के स्टंट

रणदीप हुड्डा
Image Source - Web

रणदीप हुड्डा तो अपनी बात साफ़ कहने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में ‘स्वतंत्रता वीर सावरकर’ फिल्म से डायरेक्टर बने रणदीप ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड वालों की खूब खिंचाई की। उनका कहना है कि क्रिस हेम्सवर्थ के साथ ‘एक्स्ट्रैक्शन’ जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्म में काम करने के बाद भी हमारे इंडस्ट्री वालों ने उनकी तरफ देखा तक नहीं।

बता दें कि रणदीप हुड्डा ने ‘एक्स्ट्रैक्शन’ में दमदार रोल किया था। फिल्म में वो भरपूर एक्शन करते दिखे थे। लेकिन लगता है बॉलीवुड में किसी को उनकी मेहनत नज़र ही नहीं आई। हालांकि, विदेशों में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रणदीप ने खुलकर कहा, “मैंने फिल्म में अहम किरदार निभाया था लेकिन बॉलीवुड में किसी ने इस बारे में बात तक नहीं की। कुछ मीडिया वालों को छोड़कर किसी ने मुझसे पूछा तक नहीं!”

उन्होंने बताया कि अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में भारतीयों को छोटे-मोटे रोल्स में दिखाया जाता है – टैक्सी ड्राइवर, डॉक्टर वगैरह। ‘एक्स्ट्रैक्शन’ में उन्हें मौका मिला अपनी ताकत दिखाने का। रणदीप ने कहा, “हम भारतीयों को कोई शारीरिक तौर पर मजबूत नहीं समझता, लेकिन इस फिल्म से मैंने दिखा दिया कि हममें भी दम है!”

एक्टर ने ये भी बताया कि क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर वाले हीरो) के अपोजिट काम करना गजब का अनुभव था। उन्होंने कहा, “मैंने खुद से कहा, ‘अरे थॉर के साथ दो-दो हाथ करने का मौका मिल रहा है। इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।”

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड की ‘अपनों वाली’ सोच पर सवाल उठा रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर कामयाबी के बावजूद इंडस्ट्री में उनको वो जगह नहीं मिलती, ये बात शायद उन्हें चुभ रही है।

अब ऐसा लगता है कि रणदीप ‘एक्स्ट्रैक्शन’ जैसी दमदार एक्शन फिल्मों पर ध्यान देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में उन्हें कई हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन ‘स्वतंत्रता वीर सावरकर’ में बिजी होने की वजह से वो फिल्में नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें: “मेरी पहली फिल्म बेकार थी!” आयुष शर्मा ने खुलकर की बात, सलमान खान के परिवार पर भी बोले

You may also like