पानी के लिए तरसती दिल्ली की जनता अब बिजली के लिए भी तरस रही है। चिलचिलाती गर्मी से परेशान जनता प्यास बुझाने को तो ब्याकुल थी ही, अब अंधेरे में रहने को भी मजबूर हो रही है। भले ही ये कुछ गिने चुने इलाके की बात है, लेकिन बात सच है कि दिल्ली के कई इलाकों से बिजली गुल है। इसके पीछे की वजह के बारे में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, यूपी के मंडोला में पीजीसीआईएल के एक सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से ऐसा हुआ है।
दरअसल पीजीसीआईएल के इस सब-स्टेशन से दिल्ली को 1500 मेगावॉट बिजली स्पालई की जाती है। लेकिन इसमें आग लगने के कारण बिजली कट हो गई है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है। आतिशी का कहना है कि, ये काफी चिंता का विषय है कि मौजूदा समय में देश का इलेक्ट्रिसिटी इफ्रास्ट्रक्चर फेल हो चुका है।
कौन से इलाके है प्रभावित?
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 बजकर 11 मिनट से दिल्ली के कई हिस्सों का पावर कट हो गया है। इसकी वजह से पूर्वी दिल्ली का काफी हिस्सा, दक्षिण दिल्ली में सुखदेव विहार, आईटीओ का हिस्सा, सरिता विहार और आश्रम सहित कई इलाके प्रभावित हुए हैं। हालांकि दिल्ली की बिजली कंपनी ने तेजी से अपने काम को अंजाम देते हुए प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ती बहाल करने की शुरुआत कर दी है।
विकल्पों पर काम कर रही है दिल्ली सरकार
आतिशी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की बिजली कंपनियों से इस गंभीर विषय पर दिल्ली सरकार की ओर से बात की जा रही है। इससे तुरंत समाधान के लिए अन्य पॉवर स्त्रोतों से लिंक किया जा रहा है।
बिजली के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर है राजधानी
आतिशी ने अरपी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दिल्ली में काफी सीमित स्तर पर पॉवर प्रोडक्शन होता है। ज्यादातर बिजली की सप्लाई दिल्ली में दूसरे राज्यों से होती है।
ये भी पढ़ें: मंगलुरु में भाजपा जुलूस पर चाकू से हमला, नारेबाजी के दौरान हुआ बवाल