महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला ने ये आदेश जारी किया है, कि अब से राज्य के किसी भी पुलिस अधिकारी के तबादले पर उसके विदाई समारोह में फूलों की बारिश नहीं की जाएगी। और ना ही उस पुलिस अधिकारी को खुले जीप में विदा किया जाएगा।
दरअसल महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला का मानना है कि ये सब कुछ पुलिस बल की मानक प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। ऐसे में उन्होंने आदेश देते हुए कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आइंदा से इस तरह के कोई भी कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही रश्मि शुक्ला से सख्ती बरतते हुए ये चेतावनी भी दी है कि, अगर कोई इस तरह के समारोह आयोजित करते हुए पाए जाएंगे, तो उस कर्मचारी या पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल माना ये जा रहा है कि महाराष्ट्र की डीजीपी ने ये निर्णय इसलिए लिया है, क्योंकि ट्रांसफर के बाद के विदाई समारोह आयोजित व प्रायोजित करके अपने वीडियोज और फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके रिलेटेड पुलिस अधिकारी अपनी छवी को अच्छा दिखाने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें: मैंग्रोव को होने वाले नुकसान के कारण खारघर कोस्टल रोड योजना टली
जानकारी हो कि रश्मि शुक्ला पिछले महीने ही महाराष्ट्र की डीजीपी बनी हैं। इससे पहले वो केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक थीं। रश्मि शुक्ला से पहले राज्य के डीजीपी रजनीश सेठ थे। 31 दिसंबर 2023 को उनके रिटायरमेंट के बाद रश्मि शुक्ला को राज्य के डीजीपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी हैं रश्मि शुक्ला।
ये भी पढ़ें: Rashmi Shukla: महाराष्ट्र की पहली महिला DGP बनीं रश्मि शुक्ला, लग चुके हैं कई आरोप