देश-विदेश

अब दिल्ली में पानी की बर्बादी करने वालों की खैर नहीं, भरना होगा इतने हजार का जुर्माना!

दिल्ली
Image Source - Web

इन दिनों पूरा देश गर्मी की तपन से झुलस रहा है। ऐसे में मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में पानी की किल्लत भी लोगों को परेशान कर रहा है। मुंबई बीएम पानी कटौती करने में लगी है, तो दिल्ली में पानी बर्बाद करने वाले लोगों पर लगाम लगाने की तैयारी चल रही है, या यूं कहें कि तैयारी हो चुकी है। उस उसकी शुरुआत होनी है और वो शुरुआत कल, यानी कि 30 मई से ही हो जाएगी।

पानी बर्बाद करने वालों पर लगेगा जुर्माना
जल मंत्री आतिशी ने पानी की बर्बादी करने वालों पर लगाम कसने के लिए पहरेदारों की नियुक्ति की है, जो हर पल पानी की बर्बादी पर अपनी पैनी नजर बनाए रहेंगे और पानी बर्बाद करने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाएंगे। दरअसल इस चिलचिलाती गर्मी में पानी किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पानी की बर्बादी करने वालों पर लगाम कसने के लिए 200 टीम बनाने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह से ही ये टीमें पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगी और पानी की टंकियों से ओवर फ्लो करने वालों, पाइप के द्वारा पानी से कारों को धोनेवालों, या फिर किसी बिजनेस पर्पस से घरेलू जल आपूर्ती का इस्तेमाल करने वालों पर ये सख्त कार्रवाई करेंगे।

इन पहरेदारों के पास ये पावर भी है कि, किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर अवैध पानी के कनेक्शन को काट सके। ये निर्देश जल मंत्री आतिशी ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए दिए हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई में फिर बारिश का खतरा! मुख्यमंत्री ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी, जर्जर इमारतों को खाली कराने का आदेश

You may also like