देश-विदेश

‘लालबाग के राजा’ मंडल के पधाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट

Ganesh Chaturthi
Lalbaugcha Raja (Photo Credits : X)

मुंबई के मशहूर गणपति पंडाल लालबाब के राजा का एक शॉकिंग विडियो सामने आया है जिसमें श्रद्धालुओं  और मंडल के पदाधिकारियों के बीच जमकर झड़प होती दिखाई दे रही है. बता दें कि  मुंबई के लालबाग के राजा का दर्शन करने के लिए हर साल रोजाना लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु लालबाग के राजा की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे. भीड़ जैसे ही बेकाबू हुई मंडल के पदाधिकारी उसे काबू नहीं कर पाए, बावजूद इसके वे श्रद्धालुओं से ही मार-पीट करने लगे.

बता दें कि लालबाग में गणेश चतुर्थी के दौरान  इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, अक्सर भीड़ बेकाबू हो जाती है और मार-पीट पर उतर आती है. लेकिन सवाल यह उठता है कि जब हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं तो उस पर काबू पाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रही है?

You may also like