मनोरंजन

OMG: तो Shweta Tiwari की वजह से टूटी थी मनोज तिवारी की शादी!

Shweta Tiwari
Image Source - Web

दोस्तों, क्या आपको पता है, कि टीवी सीरियलों की मल्लिका श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की वजह से टूट चुका है, भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी का घर? कई भोजपुरी फिल्मों में इश्क लड़ा चुके श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और मनोज तिवारी का रियल लाइफ में भी था अफेयर? और इसी वजह से मनोज तिवारी की एक्स वाइफ रानी तिवारी को फूटी आंख नहीं सुहाती थीं श्वेता तिवारी?

एक वक्त ऐसा था, जब इनके अफेयर की खबरें बी-टाउन की गलियारों में जमकर बज़ क्रिएट करती थी। अफवाहों का बाजार इस हद तक गर्म था कि, इनके लिए मीडिया से बात करना तक मुहाल सा हो गया था। आरोप तो ये भी है कि श्वेता की वजह से ही मनोज तिवारी और रानी तिवारी की शादी भी टूटी।

अगर आपको इस बात की जानकारी ना हो तो बता दूं की टीवी सीरियलों के अलावा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी पार्टिसिपेट किया है और ‘बिग बॉस 4’ की विनर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा कुछ हिन्दी, नेपाली, मराठी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी वो अपने एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं, जिनमें से कुछ भोजपुरी फिल्मों में  मनोज तिवारी के साथ भी काम किया और लोगों ने उनकी जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया। लेकिन दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग मनोज तिवारी की वाइफ के लिए जी का जंजाल बन गई। और आखिरकार उन्होंने सेपरेट होने का डिसीजन ले लिया।

वैसे जब मनोज तिवारी ‘बिग बॉस’ शो में आए थे तो उन्होंने इस बात का खुलकर जिक्र किया था कि उनकी वाइफ शक करती है कि वो श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के साथ रिलेशनशिप में हैं, जबकि ये पूरी तरह से गलत है, क्योंकि मैं और श्वेता सिर्फ और सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं।

वैसे जो होना था सो हो गया। भले ही मनोज तिवारी की पहली शादी टूट गई, लेकिन श्वेता के साथ उनकी दोस्ती आज भी वैसी की वैसी है। मनोज तिवारी ने दूसरी शादी की और वो फिलहाल हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। हालांकि श्वेता तिवारी इस मामले में काफी अनलकी रहीं। उन्होंने दो शादियां की, लेकिन दोनों में से किसी के साथ उनकी शादी टिक नहीं पाई और वो अपने दो बच्चों के साथ शानदार लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। और जल्द वो फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: जब Anupam Kher को Urgently चाहिए था ऊंट का पेशाब, वजह जानकर हंसी नहीं छूटेगी आपकी

 

 

You may also like