महाराष्ट्र

महाराष्ट्र IT विभाग में 1000 करोड़ का घोटाला? सस्पेंड हुए अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

महाराष्ट्र
Image Source - Web

महाराष्ट्र के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) विभाग पर इन दिनों सवालों के बादल मंडरा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि विभाग में 1000 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला हुआ है। इस मामले के केंद्र में हैं अंडर-सेक्रेटरी-लेवल के सेक्शन ऑफिसर (टेक्निकल) मुकेश सोमकुवर, जिन्हें राज्य के आईटी मंत्री आशीष शेलार ने सस्पेंड कर दिया है।

कौन हैं मुकेश सोमकुवर?
सोमकुवर पिछले करीब 20 साल से मंत्रालय में नोडल ऑफिसर के पद पर काम कर रहे थे। खास बात ये है कि पूरे महाराष्ट्र में इस पद पर सिर्फ एक ही अधिकारी होता है, जिसके पास हर आईटी परियोजना के टेंडर से पहले तकनीकी सलाह देने का अधिकार है। ऐसे में राज्य के हर बड़े टेंडर की फाइल उन्हीं के पास से होकर गुजरती थी।

फाइल रोककर रखने के आरोप
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में सैकड़ों करोड़ रुपये की टेंडर फाइलें सोमकुवर के पास से गुज़रीं। आरोप है कि उन्होंने कई फाइलें बिना ठोस कारण महीनों तक रोककर रखीं, जबकि वे कुछ ही दिनों में आगे बढ़ सकती थीं। अब ये जांच का विषय है कि ये देरी लापरवाही थी या भ्रष्टाचार से जुड़ा षड्यंत्र

जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया
फिलहाल इस मामले में डिपार्टमेंटल इंक्वायरी (DE) शुरू कर दी गई है। अगर जांच में भ्रष्टाचार का एंगल सामने आता है तो केस सीधे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को सौंपा जाएगा। विभाग ने सोमकुवर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और उनकी जगह अलोक मिश्रा को अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है।

1000 करोड़ के फर्जी वेंडर और टेंडर का मामला
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि सोमकुवर का पूरा कंट्रोल टेंडर प्रोसेस, वेंडर सिलेक्शन और तकनीकी मूल्यांकन पर था। आरोप है कि उन्होंने एक नेटवर्क बनाकर फर्जी वेंडर तैयार किए और महंगे टेंडर पास कराकर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया।

हालांकि, कुछ अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस विभाग को किसी वित्तीय नुकसान के सबूत नहीं मिले हैं। जांच जारी है और अगर अपराध की पुष्टि होती है तो मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि ये मामला अभी शुरुआती जांच के दौर में है। लेकिन जिस तरह से एक ही अधिकारी पर इतने बड़े स्कैम के आरोप लगे हैं, उसने पूरे मंत्रालय और जनता में हलचल मचा दी है।

ये भी पढ़ें: भारत ने फिर ठुकराई पाकिस्तान को राहत, 24 सितंबर तक बढ़ा हवाई बैन

You may also like