Bigg Boss Owner and Earnings: बिग बॉस सीजन 19 ने टीवी और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यह शो हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को ड्रामा, इमोशन और झगड़ों का मसाला दे रहा है। करीब तीन महीने तक चलने वाला यह शो हर हफ्ते नए ट्विस्ट लाता है और आखिर में ग्रैंड फिनाले में एक कंटेस्टेंट विनर बनता है। बिग बॉस की लोकप्रियता इतनी है कि इसके एपिसोड्स न सिर्फ टीवी पर, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस शो का असली मालिक कौन है और यह हर सीजन से कितने पैसे कमाता है? आइए, इसकी सच्चाई जानते हैं।
लोग अक्सर सोचते हैं कि बिग बॉस सलमान खान का शो है। पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं, तो यह सोचना लाजमी है। लेकिन सच यह है कि बिग बॉस का असली मालिक भारत से नहीं, बल्कि विदेश से है। यह शो नीदरलैंड्स की एक मशहूर मीडिया कंपनी एंडेमोल शाइन का है। एंडेमोल शाइन ने दुनिया भर के कई देशों में अपने फॉर्मेट पर रियलिटी शो बनाए हैं। भारत में इसका हिंदी वर्जन बिग बॉस के नाम से जाना जाता है, जो डच शो बिग ब्रदर से प्रेरित है।
बिग बॉस की शुरुआत भारत में साल 2006 में हुई थी। उस समय इसे सोनी टीवी पर दिखाया गया था और पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। पहले सीजन के बाद शो की लोकप्रियता बढ़ी और दूसरे सीजन में शिल्पा शेट्टी ने होस्ट की कमान संभाली। तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन ने शो को होस्ट किया। लेकिन असली रंग तब चढ़ा, जब चौथे सीजन से सलमान खान शो से जुड़े। साल 2010 से अब तक सलमान लगातार बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। बीच में एक सीजन में संजय दत्त ने उनके साथ होस्टिंग की थी और कुछ एपिसोड्स में फराह खान और करण जौहर जैसे सितारों ने भी शो को संभाला।
बिग बॉस की कमाई की बात करें, तो इसका सटीक आंकड़ा बताना मुश्किल है, लेकिन यह तय है कि हर सीजन से इस शो के मालिक को करोड़ों रुपये का मुनाफा होता है। शो की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है कि विज्ञापन कंपनियां इसके लिए मोटी रकम खर्च करती हैं। हर एपिसोड में दिखने वाले विज्ञापनों से शो को भारी कमाई होती है। इसके अलावा, शो के प्रसारण के राइट्स अलग-अलग देशों में बेचे जाते हैं, जिससे भी अच्छा मुनाफा मिलता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार पर शो के स्ट्रीमिंग राइट्स बेचने से भी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है।
बिग बॉस न सिर्फ भारत में, बल्कि कई भाषाओं में अलग-अलग राज्यों में भी पॉपुलर है। हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी और मलयालम जैसे वर्जन भी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। हर सीजन में नए कंटेस्टेंट्स, नई थीम और सलमान खान की होस्टिंग शो को और भी मजेदार बनाती है। एंडेमोल शाइन की बदौलत यह शो भारतीय टीवी और डिजिटल दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुका है।
#BiggBoss #RealityTV #EndemolShine #SalmanKhan #TVShows
ये भी पढ़ें: