ऑनटीवी स्पेशल

Cash at Home: घर में कितना कैश रख सकते हैं आप? इनकम टैक्स के नियम और सजा से बचने के लिए जानें जरूरी बातें

Cash at Home: घर में कितना कैश रख सकते हैं आप? इनकम टैक्स के नियम और सजा से बचने के लिए जानें जरूरी बातें

Cash at Home: आजकल ज्यादातर लोग बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज और खरीदारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। फिर भी शादी, मेडिकल इमरजेंसी या रोजमर्रा के खर्चों के लिए घर में नकद पैसा रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन सवाल यह है कि घर में कितना कैश रखना कानून के हिसाब से सही है। बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते और अनजाने में मुसीबत में पड़ सकते हैं।

भारत में कानून के मुताबिक घर में कैश रखने की कोई तय सीमा नहीं है। आप चाहें तो लाखों या करोड़ों रुपये भी घर में रख सकते हैं। लेकिन इसमें एक जरूरी शर्त है। आपको यह बताना होगा कि यह पैसा कहां से आया। इनकम टैक्स विभाग कभी भी आपके घर की तलाशी ले सकता है। अगर आपके पास बड़ी रकम है, तो आपको इसका वैध सोर्स साबित करना होगा।

यह पैसा सैलरी, बिजनेस, प्रॉपर्टी बिक्री या बैंक से निकाले गए कैश का हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपके पास सबूत होने चाहिए। जैसे कि बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न, सैलरी स्लिप या कोई दूसरी रसीद। अगर आप यह साबित नहीं कर पाए कि पैसा वैध है, तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 68 से 69बी के तहत इसे अघोषित आय माना जाएगा। ऐसे में आपको टैक्स के साथ 78% तक का भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

कुछ खास लेनदेन पर इनकम टैक्स विभाग की खास नजर रहती है। मिसाल के तौर पर, अगर आप बैंक में 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश जमा करते हैं या निकालते हैं, तो पैन कार्ड देना जरूरी है। एक साल में 20 लाख रुपये से ज्यादा कैश जमा करने पर पैन और आधार कार्ड दोनों दिखाने पड़ते हैं। अगर आपने 2 लाख रुपये से ज्यादा का कैश गिफ्ट लिया या प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में इतना कैश इस्तेमाल किया, तो यह नियमों के खिलाफ माना जाएगा। इसके अलावा 30 लाख रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी डील में कैश का इस्तेमाल करने पर भी जांच हो सकती है। क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान भी टैक्स विभाग की नजर में आता है।

इसका मतलब यह है कि घर में कैश रखना गलत नहीं है। लेकिन अगर रकम बड़ी है, तो उसका हिसाब-किताब साफ होना चाहिए। सही दस्तावेज और पारदर्शिता आपको टैक्स विभाग की जांच से बचा सकती है। अगर आपके पास वैध सोर्स का सबूत नहीं है, तो भारी जुर्माने का खतरा बना रहता है।

#CashAtHome #IncomeTaxRules #LegalCash #TaxLaws #FinancialTips

ये भी पढ़ें: Pakistan Nuclear: इजरायल की एक गलती ने पाकिस्तान को बना दिया परमाणु शक्ति, काहुटा संयंत्र पर हमले का प्लान क्यों फेल हुआ

You may also like