महाराष्ट्र

MNS Assaults Yes Bank Officer: यस बैंक में मनसे का तांडव, लोन अधिकारी को पीटा, जेसीबी जब्ती पर भड़के कार्यकर्ता, पुलिस ने की गिरफ्तारी!

MNS Assaults Yes Bank Officer: यस बैंक में मनसे का तांडव, लोन अधिकारी को पीटा, जेसीबी जब्ती पर भड़के कार्यकर्ता, पुलिस ने की गिरफ्तारी!

MNS Assaults Yes Bank Officer: नागपुर के माउंट रोड पर स्थित यस बैंक की शाखा में 5 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। यह बवाल एक जेसीबी को लेकर हुआ, जिसे बैंक ने जब्त कर लिया था। मनसे कार्यकर्ताओं ने बैंक के एक लोन अधिकारी के साथ मारपीट की और बैंक की दीवारों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

मामला इंद्रजीत मुले नाम के एक ग्राहक से जुड़ा है। मुले ने यस बैंक से लोन लेकर एक जेसीबी खरीदी थी। शुरू में उन्होंने लोन की किस्तें नियमित भरी, लेकिन बाद में आर्थिक तंगी के कारण कुछ किस्तें नहीं चुका पाए। इसके बाद बैंक ने बैकडेट में नोटिस देकर उनकी जेसीबी जब्त कर ली। मुले का कहना है कि उन्होंने बैंक से बार-बार संपर्क कर बाकी राशि चुकाने की बात की, लेकिन बैंक ने जेसीबी बेचने की बात कही। बाद में उन्हें पता चला कि जेसीबी अभी भी बैंक के यार्ड में है।

मुले ने इसकी शिकायत मनसे के शहर अध्यक्ष चंदू लाडे से की। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक अधिकारी झूठ बोलकर जेसीबी को कुछ खरीदारों के साथ मिलकर बेचने की कोशिश कर रहे थे। इस बात से गुस्साए मनसे के 40-50 कार्यकर्ता 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे बैंक की तीसरी मंजिल पर पहुंच गए। वहां उन्होंने नारेबाजी शुरू की और बैंक के शटर बंद होने के बावजूद हंगामा किया।

बैंक के कार्यालय चौथी मंजिल पर होने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ता वहां पहुंचे। वहां एक लोन अधिकारी से उनका विवाद हो गया। गुस्से में कार्यकर्ताओं ने अधिकारी को थप्पड़ मारा और बैंक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दीवारों पर कालिख पोत दी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर हालात को काबू में किया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

बैंक प्रबंधन ने मारपीट की शिकायत दर्ज की। सदर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया और कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और बैंक कर्मचारियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#MNSNagpur #YesBank #JCBDispute #MumbaiCrime #PoliceArrest

ये भी पढ़ें: Water Bill – Area Tax Cancelled: सीएम फडणवीस ने सुनी उल्हासनगर की पुकार, बढ़े हुए पानी बिल और टैक्स को तुरंत किया रद्द!

You may also like