मुंबई

Railway Tender Scam Exposed: रेलवे टेंडर में 4.32 करोड़ की ठगी, चारकोप पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

Railway Tender Scam Exposed: रेलवे टेंडर में 4.32 करोड़ की ठगी, चारकोप पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

Railway Tender Scam Exposed: मुंबई के चारकोप पुलिस ने एक बड़े रेलवे टेंडर घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 38 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी का इस्तेमाल कर एक कंपनी को 4.32 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। पुलिस ने इस धोखाधड़ी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं आशीष कुमार हरिचंद्र सिंह, हरिचंद्र विष्णुदत्त तिवारी, हेमंत हरीश जोशी और सैम डिसूजा।

यह मामला तब सामने आया जब अंधेरी की डीआरएन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने चारकोप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी नितिन यलवंत देसाई ने बताया कि उनकी कंपनी सड़क, नहर और बांध निर्माण जैसे काम करती है और रेलवे सहित कई सरकारी परियोजनाओं में हिस्सा लेती है। हाल ही में कंपनी को बेंगलुरु में रेलवे के क्रॉस लाइन प्रोजेक्ट के लिए 34 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी की जरूरत थी।

कंपनी का बैंक क्रेडिट लिमिट खत्म होने के कारण वह गारंटी नहीं जुटा पा रही थी। तभी जय दोशी नाम के एक एजेंट ने कंपनी से संपर्क किया और 38 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का वादा किया। इसके बदले दोशी ने 4.5 करोड़ रुपये कमीशन मांगा। कंपनी ने 4 जुलाई से 7 जुलाई के बीच कई बार RTGS के जरिए 4.32 करोड़ रुपये दोशी के बताए खाते में ट्रांसफर किए। बदले में कंपनी को पुणे की एक राष्ट्रीयकृत बैंक से जारी गारंटी दी गई, जो बाद में फर्जी निकली।

जब रेलवे ने इस गारंटी की जांच की, तो पता चला कि यह पूरी तरह नकली थी। कंपनी ने दोशी और उनके साथी बृजेश भुट्टा से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के फोन बंद थे। इसके बाद कंपनी ने चारकोप पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि इन लोगों ने न केवल रेलवे टेंडर में, बल्कि अन्य सरकारी परियोजनाओं में भी फर्जी गारंटी देकर ठगी की थी।

चारकोप पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है। जय दोशी और बृजेश भुट्टा अभी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी बैंक खातों और लेन-देन की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि इस घोटाले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

#RailwayScam #FakeBankGuarantee #MumbaiPolice #CrimeNews #FinancialFraud

ये भी पढ़ें: 89 Stolen Phones Recovered in Mumbai: मुंबई की झुग्गियों में चोरी, 7.5 लाख के 89 मोबाइल बरामद, एक शातिर चोर पकड़ा गया

You may also like