महाराष्ट्रमुंबई

Pune Vande Bharat Record Earnings: पुणे वंदे भारत की धमाकेदार शुरुआत, दो फेरियों में लाखों की कमाई, सीटें फुल

Pune Vande Bharat Record Earnings: पुणे वंदे भारत की धमाकेदार शुरुआत, दो फेरियों में लाखों की कमाई, सीटें फुल

Pune Vande Bharat Record Earnings: मुंबई और नागपुर के बीच चलने वाली अजनी-पुणे-अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपनी शुरुआत के साथ ही धमाल मचा दिया है। यात्रियों की भारी मांग के बाद शुरू हुई इस ट्रेन में महज दो दिनों में ही वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है। 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन देश की सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत है, जो 881 किलोमीटर का सफर 12 घंटे में पूरा करती है।

ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी ऑक्यूपेंसी 134 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है। यानी सीटों की मांग उनकी उपलब्धता से कहीं ज्यादा है। इस ट्रेन में 8 कोच हैं, जिनमें 530 यात्री सफर कर सकते हैं। इनमें 52 सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) की हैं, जिनका किराया 3080 रुपये से शुरू होकर 3815 रुपये तक जाता है। बाकी 478 सीटें चेयरकार (सीसी) की हैं, जिनका किराया 2020 रुपये से 2140 रुपये तक है। बसों की तुलना में दोगुना-चौगुना किराया होने के बावजूद ट्रेन की सीटें रवाना होने से पहले ही वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं।

मध्य रेल नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल ने बताया कि ट्रेन ने केवल दो फेरियों में 18,60,712 रुपये की कमाई की है। 12 अगस्त को इसने 8,96,632 रुपये और 13 अगस्त को 9,64,080 रुपये की आय अर्जित की। यह आंकड़ा रेलवे के लिए बेहद उत्साहजनक है। अगर यही रफ्तार रही, तो रेलवे को यात्रियों की सुविधा के लिए कोच बढ़ाने पड़ सकते हैं।

ट्रेन की टाइमिंग को लेकर शुरू में कुछ अफवाहें थीं। कहा जा रहा था कि नागपुर और पुणे के बीच दिन में सफर करने वाले कम लोग हैं, इसलिए यह ट्रेन शायद कामयाब न हो। लेकिन दो दिनों की बुकिंग और कमाई ने इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया। ट्रेन 26102 अजनी से सुबह 9.50 बजे चलकर रात 9.50 बजे पुणे पहुंचती है। वहीं, ट्रेन 26101 पुणे से सुबह 6.25 बजे चलकर शाम 6.25 बजे अजनी पहुंचती है।

आने वाले चार दिनों की बुकिंग भी ट्रेन की लोकप्रियता दिखाती है। 15 अगस्त को पुणे-अजनी रूट पर चेयरकार में 69 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 6 सीटों की वेटिंग लिस्ट है। 17 अगस्त को अजनी-पुणे रूट पर चेयरकार में 114 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 19 सीटों की वेटिंग है। यह ट्रेन न सिर्फ रेलवे की कमाई बढ़ा रही है, बल्कि यात्रियों की पहली पसंद बन गई है।

#VandeBharat #PuneAjni #IndianRailways #MumbaiNagpur #TrainNews

ये भी पढ़ें: 14 अगस्त 2025 का राशिफल: जानें अपनी राशि के लिए शुभ रंग और मंत्र!

You may also like