महाराष्ट्र

बीएमसी चुनाव में अकेले उतरेगी समाजवादी पार्टी, अबू आजमी का बड़ा ऐलान

समाजवादी पार्टी
Image Source - Web

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान किया है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने स्पष्ट किया कि सपा बीएमसी चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी और 150 सीटों पर अकेले मैदान में उतरेगी

ये घोषणा ऐसे समय आई है जब सपा ‘इंडिया’ ब्लॉक का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी-शरद पवार गुट भी शामिल हैं। इससे महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

एमवीए का रुख
एनसीपी-शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) के दल जब एक साथ बैठेंगे, तभी इस मुद्दे पर चर्चा होगी। उन्होंने सपा को एमवीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया और कहा कि अगर सपा गठबंधन के तहत लड़ेगी, तो उनका स्वागत है।

रोहित पवार की प्रतिक्रिया
एनसीपी नेता रोहित पवार ने कहा कि चुनाव से पहले नेता अक्सर कहते हैं कि वे अकेले लड़ेंगे, लेकिन अंतिम निर्णय चर्चा के बाद ही होगा। उनके अनुसार, अभी दिए जा रहे बयान मुख्यतः कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए हैं।

सपा का पिछला प्रदर्शन
इससे पहले 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सपा ने अकेले चुनाव लड़ा था और 9 सीटों में से 2 पर जीत हासिल की थी। अब बीएमसी चुनाव में भी पार्टी इसी रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में कबूतरखानों पर फिलहाल प्रतिबंध रहेगा जारी, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

You may also like