देश में नया सर्किल रेट जारी हो चुका है, और ताज़ा आंकड़े चौंकाने वाले हैं। ज़मीन के दामों के मामले में मुंबई ने फिर से अपना दबदबा साबित किया है। औसत सर्किल रेट के हिसाब से मुंबई फिलहाल भारत का सबसे महंगा शहर है, जहां दर ₹1 लाख से ₹8 लाख प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच चुकी है।
दिल्ली दूसरे पायदान पर
मुंबई के बाद राजधानी दिल्ली का नंबर आता है। यहां ज़मीन का औसत सर्किल रेट ₹70 हजार से ₹6 लाख के बीच है, जो इसे देश में दूसरी सबसे महंगी जमीन वाला शहर बनाता है।
चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर
पंजाब का खूबसूरत शहर चंडीगढ़ इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जहां जमीन के दाम ₹66 हजार से ₹1.75 लाख तक हैं।
नोएडा का जलवा, यूपी के तीन शहर टॉप 10 में
उत्तर प्रदेश में ज़मीन के दामों की बात करें तो नोएडा सबसे आगे है और देश में चौथे नंबर पर आता है। यहां औसत सर्किल रेट ₹63 हजार से ₹1.70 लाख है।
यूपी का गाजियाबाद भी इस रेस में तेजी से ऊपर आया है, अब ये 9वें नंबर पर पहुंच गया है और लखनऊ को पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ फिलहाल 10वें स्थान पर है। यानी यूपी के तीन शहर – नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।
पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद भी पीछे नहीं
पुणे (5वां स्थान) – ₹38 हजार से ₹1.40 लाख
बेंगलुरु (6ठा स्थान) – ₹45 हजार से ₹1.25 लाख
चेन्नई (7वां स्थान) – ₹60 हजार से ₹95 हजार
हैदराबाद (8वां स्थान) – ₹64 हजार से ₹85 हजार
नया सर्किल रेट साफ दिखाता है कि भारत के बड़े शहरों में जमीन खरीदना अब पहले से भी ज्यादा महंगा हो चुका है। मुंबई और दिल्ली तो हमेशा से महंगे रहे हैं, लेकिन यूपी के शहरों की बढ़ती मौजूदगी रियल एस्टेट मार्केट के बदलते रुझान को दिखाती है।
ये भी पढ़ें: Raghuji Bhonsle Sword Returns: रघुजी भोसले की तलवार 18 अगस्त को पहुंचेगी मुंबई, होगा भव्य स्वागत