मनोरंजन

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर, जानें थियेटरों में कब रिलीज होगी फिल्म

परम सुंदरी
Image Source - Web

बॉलीवुड में रोमांस का दौर फिर लौटता दिख रहा है। ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अब दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे परम सुंदरी  का, और आज इसका ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई।

दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। कहानी दिल्ली के लड़के और केरल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां सांस्कृतिक फर्क के बीच रोमांस, कॉमेडी और इमोशंस का तड़का देखने को मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Param Sundari (@paramsundarimovie)

फिल्म के ट्रेलर में रंगीन दुनिया, हल्के-फुल्के डायलॉग्स और प्यारी नोकझोंक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। एक फैन ने लिखा, “साल की बेस्ट मूवी बनने वाली है।” तो दूसरे ने कहा, “सिड और जाह्नवी की जोड़ी सुपरहिट है।”

जाह्नवी कपूर ने फिल्म को अपनी साउथ इंडियन विरासत से जुड़ा बताते हुए कहा कि केरल में शूटिंग का अनुभव बेहद खास रहा। वहीं सिद्धार्थ ने कहा कि ये फिल्म उन्हें पुराने दौर का रोमांस याद दिलाती है, जिसे आज के अंदाज में पेश किया गया है। बता दें कि परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: सैयारा ने रचा इतिहास: 50 कोरोड़ की फिल्म हुई 500 करोड़ के पार

You may also like