महाराष्ट्र के थाणे में शुक्रवार तड़के एक कंटेनर ट्रक ने ऊंचाई के बैरियर को टक्कर मार दी। इससे रोड पर लंबा जाम लग गया और लोगों को काफी परेशानी हुई। ये हादसा थाणे-बेलापुर रोड पर कलवा के पास हुआ। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
कैसे हुआ हादसा?
एक भारी-भरकम कंटेनर ट्रक नवी मुंबई के न्हावा शेवा से गुजरात जा रहा था। तभी सुबह 3 बजे के आसपास ट्रक का ऊपरी हिस्सा कलवा में लगे ऊंचाई के बैरियर से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बैरियर टूटकर ट्रक पर ही गिर गया। इससे रोड पर ट्रैफिक थम गया और लंबा जाम लग गया।
3 घंटे तक रहा जाम
थाणे नगर निगम के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के चीफ यासीन तड़वी ने बताया कि क्रेन की मदद से गिरे हुए बैरियर को हटाने में करीब 3 घंटे लग गए। उसके बाद ही रोड पर गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो पाई।
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
इस हादसे से ये सीख मिलती है कि गाड़ी चलाते वक्त हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। खासकर बड़े वाहन चलाते समय हमें और भी ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है।
ये भी पढ़ें: डोंबिवली में बॉयलर फटने से मचा कोहराम, 8 की मौत, फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में