Punjab: पंजाब के होशियारपुर में एक ऐसा इकलौता मंदिर है, जहां आपको सभी धर्म समान नजर आएगा, क्योंकि जिन्होंने इस मंदिर का निर्माणा करवाया है, वो राज जैन इंसानियत को ही अपना धर्म मानते हैं. इस मंदिर में आपको दरगाह से लेकर मस्जिद और बौद्ध व जैन धर्मों की झलक भी देखने को मिलेंगी. यहां पर आपको आरती तो सुनने और करने मिलेगा ही, साथ ही आप इस ‘सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर’ में कव्वाली का आनंद भी ले सकते हैं.
आपको जानकर गर्व महसूस होगा कि, सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल को पेश करने के लिए राज जैन ने मंदिर और दरगाह का निर्माण करवाने के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली थी. जब उन्होंने इस मंदिर को बनवाया था, तो उस बेहद ही खास मौके पर हिंदू, मुस्लिम, जैन और बुद्ध सहित सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे थे. ये देश का इकलौता मंदिर है, जहां सभी धर्मों के लोगों को आप एक जगह पर इबादत करते देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kindergartens: महाराष्ट्र के किंडरगार्टन पर लगेगा सरकारी नियंत्रण, अगले साल से लागू होगा नया अधिनियम
मन्नत होती है पूरी (Punjab)
पंजाब (Punjab) के होशियारपुर में बने सर्वधर्म ख्वाजा के इस मंदिर को लेकर ये मान्यता है कि, दिल से मांगी गई हर दुआ यहां कबूल होती है और मन्नतें पूरी होती हैं. यहां दर्शन करने के लिए न सिर्फ पंजाब (Punjab) के भक्त, बल्कि देश के अलग-अलग कोनों से लेकर विदेशों तक के भक्तों का आना यहां लगा रहता है.
ये भी देखें: Byculla Jail: भायखला जेल में फरमाइशी गाने सुनेंगे कैदी, महिला कैदी बनी रेडियो जॉकी