PM Modi: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में पहली बार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का बयान आया है. जानकारी हो कि अमेरिका ने इस मामले में भारत से जांच की मांग की है. अब इस घटना पर पीएम मोदी (PM Modi) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वो इस मामले में मिले सबूतों को देखेंगे. हालांकि पीएम ने ये भी कहा है कि इन छोटी-मोटी घटनाओं से अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों पर किसी तरह का कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.

Image Source – Web
हाल ही में ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी (PM Modi) ने साफ तौर पर कहा कि अगर भारत के किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करने के लिए हर तरीके से तैयार हैं. हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है. इस दोरान पीएम मोदी ने विदेशों में मौजूद कुछ अतिवादी गुटों की गतिविधियों पर चिंता भी जताई.
अतिवादी गुटों को लेकर पीएम मे जताई चिंता
इंटरव्यू में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “अतिवादी तत्व अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर धमकाने में जुटे हैं और हिंसा को उकसा रहे हैं.” बता दें कि भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर इससे पहले पन्नू की हत्या की साजिश करने के आरोप लग चुके हैं. उसके प्रत्यर्पण की मांग अमेरिका कर रहा है. गौरतलब है कि साल 2020 में भारत ने खालिस्तानी पन्नु को आतंकी घोषित किया था, जो आतंकवादी गुट सिख फॉर जस्टिस का नेतृत्व करता है. भारत ने बार-बार यही कहा है कि खालिस्तानी आतंकवाद को पश्चिमी देश गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
भारत और अमेरिका की दोस्ती को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने कही ये बात
इंटरव्यू के दौरान भारत और अमेरिका की दोस्ती पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं नहीं समझता हूं कि कुछ घटनाओं का असर भारत और अमेरिका की दोस्ती पर पड़ेगा.”