देश-विदेश

PM Modi 26 जून को संसद में रखेंगे स्पीकर पद के नाम का प्रस्ताव, 24 जून से शुरू होगा लोकसभा का पहला सत्र

PM मोदी
Image Source - Web

लोकसभा चुनाव के बाद देश में नई सरकार का गठन हो चुका है। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी किया जा चुका है। अब बारी है लोकसभा स्पीकर के पद की, जिसे लेकर राजनीतिक गरियारों में गहमागहमी है। 24 जून से लोकसभा लोकसभा सत्र की शुरुआत होनी है, जो कि 3 जुलाई तक चलेगा। इसी दौरान लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो 26 जून को PM Modi संसद में लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव सदन में रखेंगे।

लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद PM Modi सदन को अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बारे में बताएंगे और उनका परिचय करवाएंगे। फिर 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी।

गौरतलब है कि अभी तक लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस बात को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि बीजेपी ये पद अपने पास रखेगी और डिप्टी स्पीकर का पद वो अपने दो बड़े सहयोगी टीडीपी या फिर जेडीयू में से किसी एक को देगी। खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन सा पद किसके नाम आता है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार का तोहफा, अब राज्यवासियों को दिया जाएगा 5 लाख का बीमा कवर

 

You may also like