मुंबई

प्रदूषण वालों की जेब हुई ढीली, BMC ने वसूला 1 करोड़ से ज़्यादा जुर्माना

प्रदूषण
Image Source - Web

मुंबई में गंदगी फैलाने वालों पर BMC सख्त हो गई है। पिछले पांच महीनों में प्रदूषण के नियम तोड़ने वालों से 1.11 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया है।

गौरतलब है कि BMC ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की थी जहां लोग गंदगी और प्रदूषण की शिकायत कर सकते हैं। सबसे ज़्यादा शिकायतें (3000 से ऊपर) लोगों ने अपने आस-पास की गंदगी के लिए की, जो “स्वच्छ अंगन” प्रोग्राम के तहत आता है।

कंस्ट्रक्शन का मलबा खुले में फेंकने पर भी लोगों को जुर्माना देना पड़ा। हैरानी की बात है कि कचरा जलाने की कम ही शिकायतें मिलीं। BMC का एक अधिकारी कहता है कि कचरा जलाने वालों को रंगे हाथ पकड़ना मुश्किल है, इसलिए वो खुद ढूंढ कर कार्रवाई कर रहे हैं।

लगता है मुंबई के लोग गंदगी से तंग आ चुके हैं। BMC ने जुर्माना वसूलने के साथ-साथ, सड़कों पर गश्त लगाने के लिए “क्लीन-अप मार्शल” भी वापस तैनात कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून में “स्वच्छ मुंबई” व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की थी। नवंबर में हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद, लोगों को इसपर कचरा जलाने की शिकायतें करने की सुविधा भी दी गई।

ये भी पढ़ें: मुंबई को मिला स्पोर्ट्स का तोहफा, मुलुंड में बनेगा आधुनिक खेल परिसर

You may also like