Pune: पुणे से बड़ी खबर सामने आई है. पुणे के विमान नगर में सिलेंडर फटने से आग लगने की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक़ एक साथ दस सिलेंडर फटने से यह विस्फोट हुआ है. आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची.
पुणे के विमान नगर में एक निर्माणाधीन इमारत में अवैध रूप से 100 सिलेंडरों का भंडारण किया गया था. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि 100 में से 10 सिलेंडर फट गए हैं. गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें: Pune: वन क्षेत्र में 50 फीट कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने सुरक्षित निकाला बाहर
अब ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य शुरू हुआ, वहां इतना सिलेंडर क्यों रखा गया? विस्फोट किस कारण हुआ? ऐसे कई सवालों के जवाब आने अभी बाकी हैं.