Raha Kapoor: बॉलीवुड के छोटे नवाब जहांगीर अली खान ने कल अपना तीसरा जन्मदिन मनाया। बेटे के जन्मदिन के अवसर पर माँ करीना कपूर ने शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की। इसी में एक थे बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर जो अपनी प्यारी सी बिटिया रानी राहा कपूर (Raha Kapoor) के साथ पहुंचे थे।
View this post on Instagram
इस दौरान रणबीर अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) को अपनी बाहों में लेकर पार्टी में एंटर होते स्पॉट हुए। दोनों ने ब्लू कलर का अटायर कैरी किया था। राहा (Raha Kapoor) की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया। वे बेहद प्यारी दिख रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।

Raha kapoor With Ranbir and Alia (Photo Credits: instagram)
बता दें कि पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर और अलिया भट्ट ने पहली बार राहा को मीडिया के सामने लाया था और तब से ही राहा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी मासूमियत सबका दिल जीत रही है।