मुंबई इस समय भारी बारिश की मार झेल रही है। लगातार हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी है। मौसम विभाग ने मुंबई और इसके उपनगरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। हालत ऐसे हैं कि घरों, स्कूलों, दफ्तरों से लेकर सड़कों तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कई इलाकों में तो पानी पहली मंज़िल तक पहुंच चुका है।
स्कूल-दफ्तर बंद, कंपनियों ने दिए वर्क फ्रॉम होम के आदेश
बारिश के बिगड़ते हालात को देखते हुए बीएमसी ने मंगलवार को सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी दफ्तर बंद रखने का ऐलान किया। वहीं, प्राइवेट कंपनियों से अपील की गई कि वे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। आदेश के बाद कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को मैसेज भेजकर घर से काम करने को कहा।
24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
बीएमसी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में मुंबई में 186.43 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उपनगर में 208.78 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 238.19 मिमी बारिश हुई है। लगातार हो रही इस मूसलाधार बारिश के बीच तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिनकी रफ्तार 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई।
मौतों का आंकड़ा बढ़ा, खतरा बरकरार
बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। कई जगहों पर पेड़ गिरने, सड़क धंसने और दीवार ढहने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। बीएमसी का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
हाईटाइड से बढ़ी चिंता
सुबह करीब 9:15 बजे समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची लहरें उठीं। रात 9 बजे के आसपास फिर से 3.14 मीटर ऊंची लहरों के उठने का अनुमान है। ऐसे में निचले इलाकों में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। दादर, माटुंगा, परेल और सायन जैसे इलाकों में रेलवे पटरियों पर पानी भरने की शिकायतें मिलीं, हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पानी पटरी के स्तर से नीचे रहा, लेकिन ट्रेनें देरी से चलीं।
लोकल ट्रेनें और सड़कें ठप
मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुईं। अंबिवली और शहाड़ स्टेशनों के बीच तकनीकी खराबी से सिग्नलिंग प्रणाली ठप हो गई, जिसके चलते सेवाएं बाधित रहीं। मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनें 10 मिनट और हार्बर लाइन पर 5 मिनट देरी से चलती रहीं। वहीं, पश्चिम रेलवे पर भी खराब दृश्यता के कारण उपनगरीय सेवाओं में विलंब हुआ।
सिर्फ ट्रेनें ही नहीं, हिंदमाता, अंधेरी सबवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मुंबई-गुजरात राजमार्ग और ईस्टर्न फ्रीवे के कई हिस्सों में जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया।
मुंबईवालों की मुश्किलें बढ़ीं
बारिश से लोगों के घरों और ऑफिसों में पानी घुस गया है। जिन इलाकों में जलभराव ज्यादा है, वहां लोगों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों से लेकर छात्रों तक सभी बारिश के कहर से जूझ रहे हैं।
कुल मिलाकर, मुंबई इस वक्त भारी बारिश से जूझ रही है। रेड अलर्ट के बीच लोगों को सावधानी बरतने और बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: No SIR No Vote: बिहार के बाद अब बंगाल में SIR, ममता बनर्जी ने दी ये चेतावनी!