मनोरंजन

Rajinikanth: इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए रजनीकांत, यूजर्स ने कहा- “एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे सर”

Rajinikanth
Image Source - Web

Rajinikanth: बेशुमार दौलत, लोगों के लिए में बेपनाह मोहब्बत और बेहिसाब शोहरत के मालिक रजनीकांत सादगी के शहंशाह हैं, तभी उनके चाहने वाले उन्हें सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि भगवान मानते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने ऐसा काम किया है, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं कि, “एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे सर”

गौरतलब है किअपने स्टारडम से ज्यादा वो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सोशल इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आम लोगों के बीच इकोनॉमी क्लास वाली फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार के इस वीडियो को सुरेश बालाजी नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रजनीकांत (Rajinikanth) फ्लाइट के विंडो सीट पर बैठे हैं और उनके चेहरे पर हमेशा की तरह एक आकर्षक मुस्कान है, जिस पर उनके फैंस फिदा रहते हैं। वहां मौजूद लोग उनका वीडियो बना रहे हैं और तस्वीरें खींच रहे हैं।

अब इस बात को तो कहने की जरूरत नहीं है, कि उनके जैसा कलाकार इंडस्ट्री में कम ही है। उनके पास दौलत की कमी नहीं है, लेकिन सादगी की मिसाल पेश करने के मामले में उनके जैसा कोई नहीं है। अपनी इसी अंदाज की वजह से तो, वो लोगों के दिलो-दिमाग पर राज करते हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब रजनीकांत ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता हो। इससे पहले भी उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो कंधे पर अपना बैग टांगे हुए एयरपोर्ट के बाहर निकलते हुए नजर आए थे। अब भला इतने बड़े सुपरस्टार की ये सादगी लोगों के दिल को जीते ना तो और क्या करे।

रजनीकांत (Rajinikanth) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। दोनों सुपर स्टार पूरे 33 साल के बाद एक साथ फिल्म ‘थलाइवर 170’ में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी देते हुए खुद रजनीकांत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, “33 साल बाद मैं अपने गुरु अमिताभ बच्चन के साथ आ रहा हूं। मूवी कीटीजे ज्ञानदेव के डायरेक्शन में बन रही है। नाम थलाइवर 170 है। इसमें मैं उनके साथ फिर से काम कर रहा हूं। खुशी से मैं दीवाना हो गया हूं।”

ये भी पढ़ें: Karan Johar: करण जोहर ने किया किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का रिव्यू, कर दिया ये बड़ा दावा

You may also like